कलेक्टर ने छात्राओं का किया सम्मान,सीपीआर देकर बचाई थी शिक्षक की जान

कलेक्टर ने छात्राओं का किया सम्मान,सीपीआर देकर बचाई थी शिक्षक की जान
कलेक्टर ने छात्राओं से उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा

सागर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जमुनिया चिखली की दो साहसी छात्राओं, निशिका यादव और प्रतीक्षा विश्वकर्मा, ने त्वरित समझदारी और साहस का परिचय देते हुए सीपीआर देकर अपने शिक्षक की जान बचाई। उनकी इस बहादुरी और जागरूकता को सम्मानित करते हुए कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने उन्हें पुष्पगुच्छ और शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी  अरविन्द जैन, अरुण दुबे सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे। छात्राओं के सम्मान के दौरान कलेक्टर ने दोनों छात्राओं से उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने डॉक्टर बनने की इच्छा व्यक्त की।

कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि छात्राओं का यह कार्य अत्यंत सराहनीय है, जिससे न केवल एक शिक्षक की जान बची। उन्होंने कहा कि ऐसी जागरूकता और तत्परता सभी छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की स्वास्थ्य के संबंध में सभी विद्यालयों में प्रशिक्षण दिया जाए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top