जान से मारने की नियत से पत्थर से मारपीट करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

जान से मारने की नियत से पत्थर से मारपीट करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

सागर। घटना विवरण दिनाँक 15.02.2025 को पीडिता उम्र 19 साल नि० बाघराज वार्ड सागर के सिर में गंभीर चोट होने से पीडिता के बताये अनुसार देहाती नालसी लेख कि गई जो पीडिता के द्वारा बताया कि धर्मेन्द्र अरिहवार ने जान से मारने की नियत से पत्थर से सिर में गंभीर चोट पहुचाई जो आरोपी धर्मेन्द्र अहिरवार के विरूद्ध लेख की जाकर थाना पर अपराध धारा 296,109 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।

दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये आरोपी धमेन्द्र अहिरवार पिता इमरत अहिरवार उम्र 24 साल नि० ग्राम मेहर थाना बांदरी सागर हाल-आवासीय कालौनी बाघराज वार्ड सागर को दिनांक 20.02.2025 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिसके विरूद्ध पूर्व में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामले पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-

01. धर्मेन्द्र अहिरवार (कुल अपराध-02) 01.अप.क 874/2022 धारा 13 जुआ एक्ट 02.अप क 88/2023 धारा 323,363,506 भादवि ।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-01. निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि संजय तिवारी 03. प्रमोद बागरी 04. प्रआर परम लाल 05. आर. लखन प्रजापति 06.आर चंदन बिल्थरे 07. आर नेकराम 08. आर राहुल कुमार 09. आर विनय कुमार।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top