सागर में छात्रा से मारपीट की घटना दबाने पर सस्पेंडः प्रधानाध्यापक ने परीक्षा में फेल करने की धमकी दी थी
सागर। देवरी विकासखंड की शासकीय माध्यमिक शाला मढ़पिपरिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक राजौरिया को छात्रा से मारपीट की घटना को दबाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। ज्वाइंट डायरेक्टर स्कूल शिक्षा मनीष वर्मा ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की।
घटना 3 फरवरी की है, जब स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक बाहरी युवक ने स्कूल परिसर में छात्रा के साथ मारपीट की। घटना के समय शिक्षक मौजूद थे, लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी। छात्रा के पिता की शिकायत पर मामले की जांच महाराजपुर के कृषि हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य ने की और प्रतिवेदन सौंपा।
जांच में पाया गया कि प्रधानाध्यापक अशोक राजौरिया ने घटना को दबाने के लिए छात्रा पर दबाव बनाया और उसके परिवार को जानकारी देने से भी मना किया। साथ ही, छात्रा को वार्षिक परीक्षा में फेल करने की धमकी दी, जिससे वह डर के कारण स्कूल नहीं आ रही थी।
राजौरिया के इस कदाचरण को गंभीर मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शाहगढ़ कार्यालय तय किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।