सुरखी: लापता नाबालिग युवती का शव 5 दिन बाद कुएं में मिला, परिजन बोले अपहरण के बाद हत्या, चक्काजाम

लापता नाबालिग युवती का शव पांच दिन बाद कुएं में मिला, परिजनों बोले अपहरण के बाद हत्या की गई

सागर। सुरखी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम गुरैया से पांच दिन पहले लापता हुई नाबालिग का शव शनिवार सुबह गांव के ही सरकारी कुएं में मिला। शव मिलने की जानकारी लगते ही थाना पुलिस उक्त स्थान पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस दौरान मृतका नाबालिग के परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर अपहरण कर नाबालिग की हत्या करने की आशंका जताई।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग के गुमशुदगी की रिपोर्ट 11 फरवरी को परिजनों ने थाना में दर्ज करवाई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिग को सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया था। इसी दौरान शनिवार की सुबह ग्राम गुरैया के पास स्थित सरकारी कुएं में उक्त युवती का शव मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

परिजनों ने किया फोल लाइन पर चक्काजाम

इधर नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम हो रहा था तो वहां मृतका के परिजनों ने शनिवार की शाम फोर लाइन पर चक्काजाम कर दिया। शव के पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर गए परिजनों ने चक्काजाम स्थल पर शव रख लिया और कार्रवाई करने की मांग करने लगे। इस दौरान चक्काजाम स्थल को दोनों तरफ करीब 5-5 किमी लंबी वाहनों की लाइन लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर लोगों को शांत कराया। लेकिन वह आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कहते रहे। लंंबे समय तक हाईवे पर जाम लगा हुआ है।

परिजनों ने लगाए गांव के ही दो युवकों पर अपहरण कर हत्या के आरोप

मृतका के परिवार वालों का आरोप है कि गांव में रहने वाले दो युवकों ने मिलकर अपहरण कर नाबालिग की हत्या की है। उन्होंने बताया कि गांव के रहने वाले दो युवक मृतका का स्कूल जाते समय पीछा करते थे। सोमवार की रात से वो गायब हो गई थी। जिसकी जानकारी हमने पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। अगर पुलिस सही तरह से कार्रवाई करती तो मृतका को बचाया जा सकता था। मृतका को शुक्रवार की रात में ही मारकर कुएं में डाला गया है। क्योंकि उस कुएं पर हर दिन पानी भरने वालों की भीड़ लगी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसका परिवार केसली थाना क्षेत्र में रहता है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top