शा. कला वाणिज्य महाविद्यालय में विशेष भर्ती अभियान में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर उत्साह दिखाया

शा. कला वाणिज्य महाविद्यालय में विशेष भर्ती अभियान में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर उत्साह दिखाया

सागर। पं. दीनदयाल उपाध्याय, शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सागर में प्रदेश स्तरीय ओपन विशेष भर्ती अभियान का आयोजन स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत किया गया। डाॅ जी.एस. रोहित प्राचार्य ने बताया कि इस भर्ती अभियान के लिए महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को गूगल लिक के माध्यम से लगभग 1950 आवेदन कराये गये थे जिनमें से 432 विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट ड्रªाइव में सहभागिता की। प्लेसमेंट ड्रªाइव में एमआरएफ, अनएकेडमी, महिन्द्रा तथा आईपीएस कंपनियों ने साक्षात्कार के माध्यम से 49 विद्यार्थियों का चयन किया। चयन करने वाली कंपनियों का चयन करने का आधार कौशल युक्त विद्यार्थी रहे। कार्यक्रम आमंत्रित विशिष्ठ अतिथि श्रीमती मंदाकिनी पाण्डेय, जिला महाप्रबंधक उद्योग विभाग ने विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री उद्यम योजना के विषय में जानकारी देते हुये बताया कि विद्यार्थी 1 लाख से 50 लाख तक का ऋण इस योजना में प्राप्त कर सकते हैं इस योजना में कार्यशील पूंजी और ऋण की अवधि 84 माह के लिए होती है, इस योजना का लाभ लेने के लिए उद्यम पंजीकरण कराना जरूरी है। श्री नितिन शर्मा जनभागीदारी अध्यक्ष ने महाविद्यालय में आयोजित विशेष भर्ती अभियान के संबंध में बताया कि इसके द्वारा शासन की इच्छा महाविद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्राप्त कराना है। डाॅ अमर कुमार जैन, जिला नोडल अधिकारी ने संपूर्ण प्लेसमेंट ड्रªाइव का समन्वय करते हुये बताया कि स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदशन योजना के अंतर्गत सागर जिले में 13 फरवरी को शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया, 14 फरवरी को शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सागर तथा शास. कन्या महावि. सागर में एवं 15 फरवरी को शासकीय पी.जी महाविद्यालय बीना में प्रदेश स्तर से ही भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डाॅ प्रतिभा जैन ने विशेष भर्ती अभियान के लिए संपूर्ण व्यावस्था करते हुये विद्यार्थियों के चयन पर संतोष व्यक्त किया है। प्रातः 11 बजे से विद्यार्थियों के द्वारा पंजीयन कराने व साक्षात्कार देने का क्रम दोपहर 3 बजे तक जारी रहा। पंजीयन कार्य में डाॅ संगीता कुम्भाॅरे, डाॅ दीपक जाॅनसन, डाॅ रेणु सोलंकी, डाॅ रोशनी चैधरी, डाॅ रविन्द्र ठाकुर, डाॅ शेलेन्द्र सिंह राजपूत, श्रीमती भानुप्रिया पटैल का विशेष सहयोग रहा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top