छात्रा अनुशा साहू को एम.ए. राजनीति विज्ञान में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान के साथ मिला स्वर्णपदक राज्यपाल ने किया सम्मानित

छात्रा अनुशा साहू को एम.ए. राजनीति विज्ञान में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान के साथ मिला स्वर्णपदक राज्यपाल ने किया सम्मानित

सागर। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज की मेधावी छात्रा अनुशा साहू ने एम.ए. (राजनीति विज्ञान) में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्णपदक हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि के लिए राज्यपाल ने उन्हें सम्मानित किया। राज्यपाल ने अनुशा को सम्मानित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को अनुशा से प्रेरणा लेनी चाहिए और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का प्रयास करना चाहिए। अनुशा भविष्य में प्रशासनिक सेवाओं में जाने का सपना रखती हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की इच्छा रखती हैं।

अनुषा की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने विवि के दीक्षांत समारोह में उन्हें स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। प्राचार्य डॉ जी एस रोहित ने इस उपलब्धि को महाविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण बताया है। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से एम ए राजनीति विज्ञान की परीक्षा में प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल हासिल करने वाली अनुषा साहू शासकीय कला एवं वाणिज्य अग्रणी महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की छात्रा है।

उन्होंने अपनी इस उपलब्धि पर राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता मुखर्जी, डॉ प्रतिभा जैन, डॉ. संदीप सबलोक व डॉ दीपक जॉनसन के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए विभाग के गुरुजनों ने उनके शैक्षणिक मार्गदर्शन में निरंतर रूप से बहुत ही सहजता के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने अपने विभागीय गुरुजनों को पूरा श्रेय दिया है। इसके साथ ही अनुशा ने अपनी शैक्षणिक यात्रा में अपने माता-पिता द्वारा दिए गए अटूट प्रोत्साहना के साथ महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए भी हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

अपनी इस उपलब्धि पर अनुशा ने महाविद्यालय व नगर के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक संदेश साझा करते हुए कहा है कि ष्परीक्षाओं या जीवन में कोई भी वास्तव में असफल नहीं होता; जो निरंतर प्रयास करता है, सफलता उसी को मिलती है, चाहे क्षेत्र कोई भी हो।ष्अनुशा साहू को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जीएस रोहित समेत संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई दी है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top