जिला सागर में विशेष अभियान ” सेफ क्लिक ” सायबर जागरूकता कार्यक्रमो का व्यापक स्तर पर आयोजन जारी
आज दिनांक 07-02-2025 को कुल 12 कार्यक्रम आयोजित कराये जाकर करीब 1800 लोगो को किया गया जागरूक
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों पर विशेष अभियान” सेफ क्लिक” व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में डॉ संजीव कुमार उइके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना एवं अति. पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश सिन्हा के मार्गदर्शन में जिला सागर में शहर एवं ग्रामीणजनो को थाना स्तर पर कार्ययोजना अनुसार स्कूल, कॉलेज आदि शैक्षणिक संस्थानों व अन्य. सार्वजनिक व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सायबर अपराधों एवं इससे सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला सागर में आज दिनांक 07 फरवरी 2025 को अभियान में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न थानो के माध्यम से कुल 12 कार्यक्रम आयोजित किये गये एवं लगभग 1800 लोगो को जागरुक किया गया।
इसी तारतम्य में आज दिनांक अभियान के दौरान थाना गोपालगंज क्षेत्र अंतर्गत गवर्नमेंट गर्ल्स डिग्री कॉलेज सागर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश सिन्हा, के द्वारा छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग, मोबाइल का उपयोग करते समय सावधानियां रखने एवं वर्तमान समय होने वाले सायबर अपराध किस प्रकार घटित होते है, उनसे किस प्रकार बचाव रखना है एवं, ‘डिजिटल अरेस्ट’ के संदर्भ में जानकारी एवं बचाव किस प्रकार किया जा सकता है इस विषय में जागरूक किया गया। इस अवसर पर गवर्नमेंट गर्ल्स डिग्री कॉलेज सागर प्राचार्य डॉ आनंद तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक श्री ललित कश्यप, जिला साइबर सेल प्रभारी निरी. उमेश यादव, थाना प्रभारी गोपालगंज निरी. राजेंद्र सिंह कुशवाह एवं उपनिरीक्षक नीरज जैन एवं अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे जिलो में थानो के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे आमजन को सायबर जागरूकता संबंधी ऑडियो एवं पोस्टर के माध्यम से आमजन को सायबर अपराधों एवं इससे सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है कि किसी के साथ जब भी कोई साइबर फ्रॉड की घटना होती है, तो तत्काल इसकी शिकायत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 एवं www.cybercrime.gov.in पर दर्ज कराए। इस दौरान लोगों को साइबर जागरूकता संबंधी पोस्टर पंपलेट वितरित कर साइबर अपराधों से बचने के लिये आवश्यक सावधानी बरतने की समझाईस दी गई।