यातायात में शहर की दुर्दशा, बल कम नगर से बाहर ट्रैफिक पुलिस की बड़े स्तर से कार्यवाईयाँ सवालों में ?
सागर। शहर में यातायात व्यवस्था के हाल किसी से छिपे नही हैं, वहीं नगर में चल रहे विभिन्न धार्मिक,सामाजिक आयोजनों में यातायात/थाना पुलिस के अनेक पॉइंट लग जाते हैं। बीच कटरा जहां यातायात थाना हैं वहां अस्थाई अतिक्रमण और जाम के हालात बने रहते हैं, यातायात पुलिस भी इंटरसेप्टर वीकल और क्रेन लेकर शहर से बाहर ही कार्यवाई करती देखी जाती हैं।
शहर से बाहर चलित पॉइंट
अधिकांश मामलों में चलानी कार्यवाईयाँ और मौके से पकड़ी गई गाड़ियों के आंकड़े विभिन्न होते हैं।
यहीं मकरोनिया के हैं जहाँ यातायात के अधिकारी बहेरिया की ओर अधिक देखें जाते हैं,कुछ परेड मंदिर की ओर कुछ खुरई रोड गल्ला मंडी बाईपास, जबकि सब से अधिक जरूरत शहर के अंदर पहले ट्रैफिक व्यवस्था सुगम करना होता हैं,आम जन में एसी कार्यवाईयाँ सवालों के घेरे में हैं ?