Tuesday, December 30, 2025

रहस मेला धरोहर ख्याति पहचान है इसे और आगे बढ़ाएं- विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव

Published on

रहस मेला धरोहर ख्याति पहचान है इसे और आगे बढ़ाएं- विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव

सागर। मेला एक व्यक्ति का नहीं बल्कि समाज का होता है। इसे महाकुंभ बनाएं, रहस मेला हमारी धरोहर , ख्याति और पहचान है, इसे और आगे बढ़ाएं। उक्त विचार रहली विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने 27 फरवरी से आयोजित होने वाले रहस मेला के आयोजन के संबंध में हुई समीक्षा बैठक में व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी, रहली एसडीएम श्री गोविंद दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि यह रहस मेला हम सब की धरोहर, ख्याति और पहचान है इसे संरक्षित कर और आगे बढ़ाना यही मेरा और हम सब का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मेला एक व्यक्ति का नहीं होता बल्कि समाज एवं समुदाय का होता है इसे महाकुंभ बनाएं और इसमें अपनी सहभागिता दें।

विधायक  गोपाल भार्गव ने कहा कि महाकुंभ में स्नान करने से बैकुंठ प्राप्त होता है। इसी प्रकार जन सेवा एवं असहायों की सेवा करने से भी बैकुंठ प्राप्त होता है। इसलिए हम सबको जन सेवा अवश्य करना चाहिए। भार्गव ने कहा कि 28 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी रहस मेले में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में शामिल होंगे एवं किसान भाइयों के लिए अनेक सौगातें भी देंगे। उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में रहस मेला में आएं।

Latest articles

जिले में चाइनीज मांझा के निर्माण, विक्रय एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध आदेश उल्लंघन पर होगी दंडात्मक कार्रवाई – जिला मजिस्ट्रेट

जिले में चाइनीज मांझा के निर्माण, विक्रय एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध आदेश उल्लंघन...

More like this

जिले में चाइनीज मांझा के निर्माण, विक्रय एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध आदेश उल्लंघन पर होगी दंडात्मक कार्रवाई – जिला मजिस्ट्रेट

जिले में चाइनीज मांझा के निर्माण, विक्रय एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध आदेश उल्लंघन...