प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा सफल, अमेरिकी मीडिया में जमकर हुई तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना दो दिवसीय अमेरिकी दौरा सफलतापूर्वक पूरा कर भारत वापसी की है। इस दौरान उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात ने वैश्विक मंच पर एक नई दिशा दी। दोनों नेताओं के बीच हुई गर्मजोशी और महत्वपूर्ण समझौतों की चर्चा अमेरिकी मीडिया में जोरों पर है।
सीएनएन ने की पीएम मोदी की तारीफ, बताया बेहतरीन वार्ताकार
अमेरिका के प्रमुख मीडिया हाउस सीएनएन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। सीएनएन के वरिष्ठ पत्रकार विल रिप्ले ने पीएम मोदी को बेहतरीन वार्ताकार बताते हुए कहा कि अन्य विश्व नेताओं को भी उनसे सीखना चाहिए कि ट्रंप के साथ कैसे बातचीत की जानी चाहिए। रिप्ले ने कहा, “यह एक मास्टरक्लास है, जो बताती है कि विपरीत परिस्थितियों में भी कैसे सकारात्मक परिणाम हासिल किए जा सकते हैं।”
व्यापार, ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र में हुए अहम समझौते
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच व्यापार, ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण समझौतों पर सहमति बनी। अमेरिका भारत के परमाणु क्षेत्र में निवेश करेगा और एफ-35 जेट पर भी दोनों देशों की बातचीत होगी। इसके अलावा व्यापार समझौते पर भी चर्चा हुई, जो दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को और मजबूत बनाएगी।
‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ से ‘मेक इंडिया ग्रेट अगेन’ तक
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ नारे को ‘मेक इंडिया ग्रेट अगेन’ के साथ जोड़ते हुए समृद्धि के लिए ‘मेगा पार्टनरशिप’ का नारा दिया। यह रणनीतिक ब्रांडिंग ट्रंप को भी काफी पसंद आई।
राष्ट्रपति ट्रंप ने भी की पीएम मोदी की तारीफ
बैठक के बाद जब राष्ट्रपति ट्रंप से पूछा गया कि बेहतर वार्ताकार कौन है – वे या पीएम मोदी? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, “पीएम मोदी कहीं ज्यादा सख्त और बेहतरीन वार्ताकार हैं। हमारे बीच कोई मुकाबला ही नहीं।”
दोनों देशों के संबंध होंगे और मजबूत
इस दौरे के बाद भारत और अमेरिका के संबंधों में और प्रगाढ़ता आने की उम्मीद है। व्यापारिक और सामरिक मुद्दों पर हुई चर्चा ने दोनों देशों के बीच विश्वास और सहयोग को नई ऊंचाई दी है।