डॉ. हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी में कुल सचिव के लापता होने के वायरल पोस्टर से हड़कंप, प्रबंधन ने की जांच शुरू
सागर। डॉ. हरिसिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी आये दिन सुर्खियों में बनी रहती है, अब ताजा मामला यूनिवर्सिटी के परिसर में कुल सचिव सत्यप्रकाश उपाध्याय के लापता होने के पोस्टर लगाए जाने से हड़कंप मच गया है। बुधवार सुबह 10 बजे के करीब परिसर में जगह-जगह लगे इन पोस्टरों को देखकर विद्यार्थियों और कर्मचारियों में खलबली मच गई। मामले की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय प्रबंधन हरकत में आ गया और तुरंत जांच के आदेश दिए गए।
पोस्टरों में लिखा गया व्यंग्यात्मक संदेश
पोस्टरों में लिखा गया है, “डॉ. हरिसिंह विश्वविद्यालय सागर के कुल सचिव सत्यप्रकाश उपाध्याय लापता हैं। वह अंतिम बार 31 दिसंबर 2024 को देखे गए थे। मिले तो संपर्क करें। कद-छोटा, पेट-मोटा, मन-खोटा और जेब-भारी। रंग-अंग्रेजों वाला गोरा। ढूंढने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।”
पोस्टर की भाषा शैली और व्यंग्यात्मक लहजे ने पूरे परिसर में चर्चा को जन्म दे दिया है।
प्रबंधन ने की कार्रवाई, एक युवक चिंहित
मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और पोस्टर लगाने वाले की जानकारी जुटाई। प्रारंभिक जांच के बाद एक युवक को चिंहित किया गया है, हालांकि उसकी पहचान को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।
पोस्टर लगाने के पीछे कारणों की पड़ताल:
विश्वविद्यालय प्रशासन इस बात की भी जांच कर रहा है कि पोस्टर लगाने के पीछे मकसद क्या था। क्या यह किसी व्यक्तिगत द्वेष का परिणाम है या फिर यह विद्यार्थियों के असंतोष को व्यक्त करने का एक तरीका?
प्रबंधन का बयान:
विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि पोस्टर लगाने वालों को चिंहित कर उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही, मामले की तह तक जाने के लिए एक जांच कमेटी का गठन भी किया जा सकता है।
विद्यार्थियों में चर्चा का विषय:
पोस्टरों में लिखी गई भाषा और उसमें दिए गए व्यंग्यात्मक विवरण को लेकर विद्यार्थियों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ इसे विरोध का अनोखा तरीका मान रहे हैं, तो कुछ इसे अनुशासनहीनता करार दे रहे हैं।
इस घटना ने न केवल विश्वविद्यालय प्रबंधन को सोचने पर मजबूर कर दिया है, बल्कि विद्यार्थियों और कर्मचारियों के बीच भी इसे लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पोस्टर लगाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
चैनल हेड गजेंन्द्र ठाकुर- 9302303212