कलेक्टर के निर्देश पर एक दिन में तीन लाख से अधिक की, राजस्व वसूली की गई
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर जिले में राज्य वसूली अभियान प्रारंभ किया गया है इसके दूसरे दिन सागर अनु विभागीय अधिकारी अदिति यादव तहसीलदार प्रवीण पाटीदार के द्वारा सागर अनु विभाग के अंतर्गत बड़े-बड़े बकायदाओं से संपर्क किया गया और उनकी कार्यालय में जाकर राजस्व वसूली की गई
एक दिन में तीन लाख से अधिक की गई । एसडीएमसी श्रीमती अदिति यादव ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर राजस्व वसूली की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि राजस्व अधिकारी समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा दिए निर्देशानुसार ग्राम पथरिया जाट में श्री गगन जयसवाल से कुल राशि तीन लाख 23 हजार 526 की राशि बसूल की गई। एसडीएम श्रीमती यादव ने बताया कि सागर की सभी बड़े बकायदाओं सहित अन्य छोटी बकायदाओं से भी राजस्व वसूली की जाएगी इसके लिए लगातार संपर्क कर वसूली की जाएगी