मनवानी फिल्म्स सिन्धु संस्कार द्वारा रंगपंचमी पर होगा संगीतमय हास्य कवि सम्मेलन

मनवानी फिल्म्स सिन्धु संस्कार द्वारा रंगपंचमी पर होगा संगीतमय हास्य कवि सम्मेलन
सागर। पांच दिनी होली की रंगपंचमी 19 मार्च 2025, दिन बुधवार को है। इस दिन पूरा शहर व जिला रंगों से सराबोर हो जाएगा। जितनी धूम और उत्साह होली के पहले दिन देखने को मिलती है । सम्पूर्ण बुंदेलखंड में उससे कहीं ज्यादा रंगपंचमी के दिन रहेगा। सुबह से रात तक हुरियारों की टोलियां होली खेलती नजर आएंगी। हर तरफ रंगे-पुते चेहरे ही दिखाई देंगे।
हर वर्ष की तरह इस 23 वे वर्ष रंगपंचमी 19 मार्च 2025 को शाम 5 बजे नगर निगम मार्किट के प्रथम तल मनवानी स्टूडियो पर मनवानी फिल्म्स एवं सिन्धु संस्कार समिति के तत्वावधान में संगीतमय हास्य कवि सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक डॉ.सुरेशचंद रावत व अजय मोहनानी ने बताया की शहर के सभी कवि व कवियत्री आमंत्रित है। संस्था डायरेक्टर राजेश मनवानी ने बताया की रंगपंचमी पर मनवानी फिल्म्स हर साल यह कार्यक्रम करता है । कवि सम्मलेन तो एक बहाना है बल्कि शहर के कवि एक दूसरे से मुलाकात कर यादें ताजा करते है, और एक दूसरे से मिलते है। मुख्य अतिथि नारायणदास निरंकारी, हरगोविंद विश्व, डॉ.गजाधर सागर, मनोज जैन, समाजसेवी निर्मल भोले, अजय मोहनानी रहेंगे। कार्यक्रम का सञ्चालन एड. महेश नेमा व स्वाति जैन करेंगे । वयोवृद्ध झामनदास मोटवानी, शंकर मोटवानी, अनिल जसवानी, अनिल गंगवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर की जानीमानी हस्तियों में अजय मोहनानी, निर्मल भोले, मोहनलाल सडानी, पप्पू तिवारी, आकाशवाणी कलाकार जगदीश सागर, एमडी त्रिपाठी, ब्रजकिशोर पुरोहित, नवीन मोटवानी, अनिल गंगवानी, लालचंद मेठवानी, अजय पंजवानी, संतोष माधवानी, रवि सुंदरानी, अनिल लालवानी, मुकेश परयानी, विशाल पंजवानी, सुनील मनवानी, आशीष चावला, रुपेश मनवानी आदि ने सभी शहर के कवियों से आग्रह किया है अपना कार्यक्रम समझकार इस रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top