होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर में 2 करोड़ रु. लागत से निर्मित बिजली उपकेंद्र का लोकार्पण सांसद राहुल सिंह लोधी ने किया

सागर में 2 करोड़ रु. लागत से निर्मित बिजली उपकेंद्र का लोकार्पण सांसद राहुल सिंह लोधी ने किया सागर। दिनांक 21.02.2025 को ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर में 2 करोड़ रु. लागत से निर्मित बिजली उपकेंद्र का लोकार्पण सांसद राहुल सिंह लोधी ने किया

सागर। दिनांक 21.02.2025 को दमोह सांसद राहुल लोधी जी एवं बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह जी लम्बरदार द्वारा 33/11 के वी किशनपुरा उपकेंद्र का लोकार्पण किया गया उक्त कार्यक्रम के मौके पर विद्युत् मण्डल के अधीक्षण अभियंता महोदय श्री डी एन चौकीकर के द्वारा बताया गया की क्षेत्र मैं विद्युत् वोल्टेज की अधिक समस्याएं थी जिससे केंद्र सरकार की RDSS योजना अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र बण्डा के ग्राम निबुआखेड़ा में उपकेंद्र का निर्माण हुआ। योजनांतर्गत 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र के निर्माण में 1 नग 5 एम. व्ही.ए. क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर उपकेन्द्र में स्थापित किया गया है। जिसमें तीन 11 के.व्ही. फीडर निकाले गये है, जिसमें प्रथम फीडर अदावन घरेलू एवं द्वितीय फीडर अदावन कृषि जिससे ग्राम अदावन, बलयालपुरा, किशनपुरा, निबुआखेड़ा सेमरा सानोधा, दतया, अमरपुरा, झड़ौला, बरगुंवा, की विद्युत सप्लाई की जायेगी एवं तृतीय बराज मिक्स फीडर से ग्राम बराज, तारपोह, बरखेड़ा, तारपोह टपरियन इत्यादि ग्राम वासियों को विद्युत उपलब्ध रहेगी। इस प्रकार उपकेन्द्र स्थापित होने से लगभग 14 से अधिक ग्रामों के लगभग 5000 से अधिक उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उक्त कार्यक्रम के मौके पर कार्यपालन अभियंता एस०टी०सी०, कार्यापालन अभियंता संचा० / संधा० संभाग बण्डा, सहायक अभियंता उपसंभाग बण्डा, कनिष्ठ अभियंता शाहगढ़, निर्माण ऐजेन्सी ए०के० इन्फा, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र की समस्त जनता उपस्थित थी।

RNVLive

Total Visitors

6190939