MP : बालाघाट में मुठभेड़: पुलिस ने तीन महिला नक्सलियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
बालाघाट के गढ़ी थाना क्षेत्र में पुलिस और हॉक फोर्स ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ सूपखार वनक्षेत्र के रौंदा फॉरेस्ट कैंप के पास हुई। बताया जा रहा है कि कुछ घायल नक्सली जंगल की ओर भाग निकले, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
एएसपी विजय डाबर ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मारी गई महिला नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल और एक 303 राइफल बरामद की गई है। इसके अलावा, उनके पास से दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री भी मिली है।
सर्च ऑपरेशन में जुटीं 12 से अधिक टीमें
नक्सलियों के खिलाफ इस अभियान में हॉक फोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा और जिला पुलिस बल की 12 से अधिक टीमें जंगल में तलाशी अभियान चला रही हैं। पुलिस का मानना है कि मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सली भागने में सफल रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है।
सीएम ने दी पुलिस को बधाई
इस कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक वीडियो जारी कर पुलिस को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में वर्ष 2026 तक देश से नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है, और प्रदेश सरकार भी इस दिशा में गंभीरता से काम कर रही है।
सीएम ने अपने X (ट्विटर) पोस्ट में लिखा,
“हमारी सरकार नक्सलवाद और आतंकवाद के खात्मे के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पुलिस बल जान की बाजी लगाकर इस अभियान को अंजाम दे रहा है, और हम प्रदेश को नक्सलवाद मुक्त बनाने के अपने संकल्प पर कायम हैं।”
अब तक नहीं हुई नक्सलियों की पहचान
फिलहाल, मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस अभियान को लेकर अधिक जानकारी साझा की जाएगी।
नक्सल विरोधी अभियान में और तेज़ी
बालाघाट समेत अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ा दी गई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर इस पूरे अभियान को अंजाम दे रही हैं ताकि प्रदेश को नक्सलवाद मुक्त बनाया जा सके।