पंच तत्व में विलीन हुए विधायक लारिया के पिता, नम आंखों ने दी अंतिम विदाई

पंच तत्व में विलीन हुए विधायक लारिया के पिता, नम आंखों ने दी अंतिम विदाई

सागर। नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया के पिता स्व. कंदऊ लारिया पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अंतिम संस्कार रजाखेड़ी स्थित मुक्तिधाम में हुआ. विधायक लारिया ने पिता को मुखाग्नि दी।
स्व. कुंदऊ लारिया जी का 95 वर्ष की आयु में 19 फरवरी के ब्रह्म महूर्त प्रातः चार बजे बंसल हॉस्पिटल, भोपाल में इलाज के दौरान निधन हो गया था. उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास पंचदेव मंदिर, रजाखेड़ी से शुरू हुई. इसमें क्षेत्र और जिलेभर से एकत्रित लोगों ने नम आंखों से विदाई दी. उनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में भाजपा और गणमान्यजन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
स्व. कुदऊ लारिया पोस्टमास्टर पद से रिटायर्ड होकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर आनंदित जीवन व्यतीत करते हुऐ अपने पीछे चार पुत्र प्रदीप,सुनील, मनोज,अनिल, तीन पुत्रियां और नाती पोते सहित भरापूरा परिवार छोड़ कर विदा हुऐ। उनका खारी उठावना 21 फरवरी, शुक्रवार को होगा.
अंतिम दर्शन अवसर पर सागर सांसद डॉ.लता गुड्डू वानखेड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी,सागर विधायक शैलेंद्र जैन,पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल, सुधीर यादव,समाजसेवी गुलझारीलाल जैन,महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी,नपा अध्यक्ष मिहिलाल अहिरवार, सुरेन्द्र जैन,शैलेन्द्र श्रीवास्तव, पाषर्दगण,भाजपा पदाधिकारी- कार्यकर्ता, सरपंचगण और बड़ी संख्या में स्वजन शामिल हुऐ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top