मंत्री क्रिकेट महाकुंभ: सिहोरा मंडल का फाइनल मुकाबला आज, नगर निगम अध्यक्ष और भाजयुमो जिला अध्यक्ष होंगे शामिल

मंत्री क्रिकेट महाकुंभ: सिहोरा मंडल का फाइनल मुकाबला आज, नगर निगम अध्यक्ष और भाजयुमो जिला अध्यक्ष होंगे शामिल

टूर्नामेंट का उद्देश्य स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को उभरने और उन्हें बड़ा मंच प्रदान करना है : हीरा सिंह राजपूत

फाइनल में गेम्बलर इलेवन सिहोरा और भीष्म क्रिकेट क्लब भैंसा टीम होंगी आमने-सामने

सागर।सुरखी विधानसभा में जारी मंत्री क्रिकेट महाकुंभ के तीसरे चरण में सिहोरा मंडल का फाइनल मुकाबला मंगलवार दोपहर 1 बजे क्षेत्रीय गल्ला मंडी के पास स्थित मैदान में खेला जाएगा। इस रोमांचक मैच में गेम्बलर इलेवन सिहोरा और भीष्म क्रिकेट क्लब भैंसा टीम आमने-सामने होंगी। कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा आयोजित इस क्रिकेट महाकुंभ में सुरखी विधानसभा के सभी मंडलों से कुल 550 टीमें भाग ले रही हैं। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को उभरने का अवसर देना और उन्हें बड़ा मंच प्रदान करना है। दो बार अंतरराष्ट्रीय पहचान प्राप्त कर चुके इस आयोजन में खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह चरम पर है।

पहला सेमीफाइनल: गेम्बलर इलेवन सिहोरा बनाम जय श्री राम दादपुर

सोमवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में गेम्बलर इलेवन सिहोरा और जय श्री राम दादपुर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर जय श्री राम दादपुर के कप्तान सचिन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि, गेम्बलर इलेवन की कसी हुई गेंदबाजी के आगे दादपुर की टीम संघर्ष करती नजर आई और निर्धारित ओवरों में 81 रन पर ही सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गेम्बलर इलेवन सिहोरा ने धीमी शुरुआत की, लेकिन संयम के साथ मैच पर अपनी पकड़ बनाएं रहे और 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। गेम्बलर इलेवन सिहोरा के कप्तान अजय राय ने टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

दूसरा सेमीफाइनल: भीष्म क्रिकेट क्लब बनाम जय श्री राम मनेशिया

दूसरे सेमीफाइनल में भीष्म क्रिकेट क्लब और जय श्री राम मनेशिया के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर भीष्म क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 122 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। टीम के बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की बौछार कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
दूसरी पारी में जय श्री राम मनेशिया की टीम मैदान में उतरी लेकिन शुरुआत से ही टीम दबाव में नजर आई। भीष्म क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की, जिससे मनेशिया की टीम कभी लय नहीं पकड़ पाई और पूरी टीम 71 रन पर ही सिमट गई। भीष्म क्रिकेट क्लब ने यह मैच 51 रन से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तानों – मनीष (भीष्म क्रिकेट क्लब) और जयंत (जय श्री राम मनेशिया) ने खिलाड़ियों की खेल भावना को सराहा।

फाइनल मुकाबले पर सबकी नजरें

अब सभी की निगाहें गेम्बलर इलेवन सिहोरा और भीष्म क्रिकेट क्लब भैंसा के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं। यह मैच न केवल रोमांचक होगा बल्कि दोनों टीमों के लिए अपनी श्रेष्ठता साबित करने का बेहतरीन मौका भी होगा। दर्शकों को उम्मीद है कि यह फाइनल मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार साबित होगा। इस दौरान रणबहादुर सिंह, टीकम सिंह, सोनू जैन, लोकमान लोधी, शुभम यादव, सुरेंद्र लोधी, आशीष तिवारी समेत बड़ी संख्या में लोग और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

00000

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top