पूर्व सरपंच के घर से 2.20 करोड़ की एमडी ड्रग बरामद, मौके से फरार
मंदसौर: जिले के आक्या कुंवरपद गांव में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नारकोटिक्स विंग ने पूर्व सरपंच दिनेश मोहेल के घर पर छापा मारकर 2.20 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग बरामद की है। पूर्व सरपंच अपने घर में ही ड्रग बनाने का कारखाना चला रहा था, लेकिन छापा पड़ने से पहले ही वह फरार हो गया।
बाइपास से पकड़े गए आरोपी, पूर्व सरपंच तक पहुंची पुलिस
शनिवार रात नीमच बायपास रोड पर पुलिस ने सुवासरा निवासी बालू सिंह पंवार (46) और ढाबला देवल निवासी कमलेश प्रजापत (34) को गिरफ्तार किया था। दोनों के पास से 800 ग्राम एमडी ड्रग मिली थी। पूछताछ में दोनों ने बताया कि ग्राम आक्या कुंवरपद में पूर्व सरपंच दिनेश मोहेल के घर में यह ड्रग बनाई जा रही थी। इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर वहां छापा मारा।
घर के पास पानी की हौद में छिपाया था माल
छापे के दौरान नारकोटिक्स विंग को घर के पास स्थित पानी की हौद से एमडी बनाने के उपकरण और तैयार ड्रग बरामद हुई। मौके से 300 ग्राम एमडी ड्रग और पहले जब्त 800 ग्राम एमडी मिलाकर कुल 1 किलो 100 ग्राम एमडी ड्रग जब्त की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2.20 करोड़ रुपए आंकी गई है।
फरार आरोपी की तलाश जारी
नारकोटिक्स विंग के एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि पहले बाइक सवार दो आरोपियों को पकड़ा गया था, जिन्होंने ड्रग निर्माण के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस टीम ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में ड्रग और उपकरण जब्त किए। फिलहाल पूर्व सरपंच दिनेश मोहेल की तलाश जारी है। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
पुलिसकर्मियों को मिलेगा इनाम
एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। पुलिस की मुस्तैदी से इस ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, जिससे इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।