कोतवाली पुलिस द्वारा मादक पदार्थ गाँजा की तस्करी करते दो आरोपियों को मय माल के किया गिरफ्तार
नाम आरोपियानः-01. विकास राना पिता विन्द्रावन राना उम्र 31 साल निबासी टेपा पोदर थाना सुवङया जिला सोनपुर उडीसा
02. सुन्दरलाल मीना पिता युवराज सिंह मीना उम्र 35 साल निवासी फाजलपुर थाना राधागङ जिला गुना
जप्ती माल:- 05 पैकिट माल कुल बजन 5 किलो 306 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 60,000 रूपया।
घटना का विवरण पुलिस अधीक्षक महोदय सागर विकाश कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय लोकेश कुमार सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक ललित कुमार कश्यप द्वारा मादक पदार्थो के भंडारण, खरीद, विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था ,उक्त निर्देशो के पालन में थाना क्षेत्र के मुखविर तंत्र को सक्रिय किया गया जो दिनांक 12.02.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी एक व्यक्ति नीले रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुये है जो रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 तरफ किसी व्यक्ति को गांजा देने आया है अगर जल्दी रेड की जाये तो उस व्यक्ति को पकड़ा जा सकता है देरी होने पर वह व्यक्ति भाग सकता है उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखविर के बताये स्थान पर पहुंचें जो विकास राना पिता विन्द्रावन राना उम्र 31 साल निबासी टेपा पोदर थाना सुवड्या जिला सोनपुर उडीसा एवं सुन्दरलाल मीना पिता युवराज सिंह मीना उम्र 35 साल निबासी फाजलपुर थाना राधागङ जिला गुना मिले विकास राना के पास मिले एक नीले लाल रंग का बैग को चैक किया गया जिसमें कुल 5 किलो 306 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया जो उक्त गांजा सुन्दर लाल मीना को देने आना बताया आरोपियों से उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं अन्य सामग्री को जप्त किया गया बाद आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली स्टाफ की महत्तपूर्ण भूमिका रही।
सराहनीय भूमिकाः-निरी. मनीष सिंघल थाना प्रभारी थाना कोतवाली, प्रआर, मुकेश, प्र.आर.शेख आविद, प्र.आर. बृजेन्द्र कुमार, आरक्षक नीलेश चौधरी, अरविन्द्र अहिरवार, एवं गोपालगंज के प्रआर, सुजीत, आर. पुष्पेन्द्र, आर. अनुराग व सायबर सेल प्रआर सौरभ रैकवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।