इंस्टाग्राम दोस्त ने कोचिंग के बहाने छात्रा से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
ग्वालियर में एक इंस्टाग्राम दोस्त ने कोचिंग लगवाने का झांसा देकर छात्रा को होटल ले गया और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के होटल एचआर-इन स्टार प्लाजा के पास 24 जनवरी की है। बदनामी के चलते छात्रा ने घटना की जानकारी किसी को नहीं बताई तो आरोपी उसे दोबारा कॉल कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा।
इससे परेशान होकर छात्रा थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुड़ गई है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के बरई पनिहार में रहने वाली 18 वर्षीय युवती कक्षा 11वीं में पढ़ती है। कुछ समय पूर्व उसकी दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर सत्येन्द्र जाटव निवासी राजा गैस गोदाम के पास से हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती होने पर उनके बीच काफी बातचीत भी होने लगी थी। उस दौरान छात्रा ने सत्येन्द्र को बताया था कि उसकी अंग्रेजी कमजोर है और उसे ग्वालियर में अंग्रेजी की कोचिंग करनी है। इस पर सत्येंद्र ने उसकी कोचिंग लगवाने का झांसा दिया।
बात करने बुलाया, ले गया था होटल
24 जनवरी को सत्येन्द्र ने छात्रा को बताया कि उसकी बातचीत हो गई है, वह आ जाए अंग्रेजी के टीचर से उसकी बात करा देता हूं। इसका पता चलते ही वह बाड़े आई तो सत्येंद्र उसे लेकर होटल एचआर-इन स्टार प्लाजा पहुंचा तो उसने होटल के बारे में पूछा तो उसका कहना था कि सर अभी हैं नहीं और तब तक वह बातचीत करते हैं।
जैसे ही वह होटल के कमरे में पहुंची, वहां पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर रेप की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी ने वारदात के बाद धमकाया
वारदात के बाद आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर किसी को इसकी जानकारी दी तो वह उसे बदनाम कर देगा और उसे व उसके परिजनों को जान से खत्म कर देगा। इससे वह डर गई और किसी को घटना की जानकारी नहीं दी। दो दिन बाद फिर आरोपी ने उसे कॉल लगाया और मिलने के लिए बुलाया। जिस पर पीडिता थाने पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया है।
आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना एडिशनल एसपी गजेंद्र वर्धमान ने बताया कि सोशल मीडिया फ्रेंड ने एक छात्रा को होटल ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।