सागर में करणी सैनिकों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

करणी सैनिकों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

सागर। करणी सेना परिवार के नगर कार्यकारणी और प्रदेश से आये पदाधिकारियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय पहुचकर स्वास्थ्य व्यवस्था में साथ हो रहे खिलवाड़ के विरोध में आवाज उठाई, मौके से सीएमएचओ डॉ ममता तिमोरी गायब नजर आई वहीं अन्य स्टाफ भी नदारद था।

करणी सेना परिवार के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि हमारे परिवार के साथी डॉक्टरों को मेडम काफी परेशान कर रही है निजी हॉस्पिटल सील कर मनमानी से कार्य कर रही है वहीं अनुचित माँग की भी बाते सामने आई हैं।

करणी सेना जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि अभी हम लोगो का एक प्रतिनिधिमंडल अधिकारी से बात करने आया था परंतु अधिकारी समेत अन्य कर्मचारी यहां नही मिले जिससे हम सब मे आक्रोश व्याप्त हैं और अधिकारी से फोन पर बात की तो उन्होंने सोमवार को चर्चा करने बुलाया है, हम लोग शांति से अपनी बात रखना चाहते हैं और न्यायोचित कार्यवाई की मांग करते हैं।


प्रशान्त सिंह तोमर ग्वालियर प्रदेश प्रभारी, जितेंद्र सिंह सेंगर भोपाल प्रदेश प्रभारी, बलवंत सिंह राजपूत जिला प्रभारी देवरी, दिग्विजय सिंह बम्होरी अधिवक्ता,
शैलेन्द्र सिंह बम्होरी जिलाध्यक्ष , गजेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी, डॉ. जसवंत सिंह राजपूत, डॉ. केके पटेल, डॉ. वीरसिंह मोकलपुर , रविन्द्र सिंह चावड़ा, लोकेंद्र सिंह राजपूत जिला महामंत्री, अक्षय सिंह गंभीरिया मकरोनिया नगर अध्यक्ष, आशीष सिंह राहतगढ़ एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top