EOW ने नामान्तरण के एवज़ में 50 हजार रु की रिश्वत लेते SDM का बाबू रंगे हाथों गिरफ्तार किया

EOW ने नामान्तरण के एवज़ में 50 हजार रु की रिश्वत लेते SDM का बाबू रंगे हाथों गिरफ्तार किया

सागर। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) सागर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मालथौन एसडीएम कार्यालय में पदस्थ सहायक रीडर वेदनारायण यादव को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने यह रिश्वत एक नामांतरण और अवैध कब्जा हटाने के प्रकरण के निराकरण के लिए मांगी थी।

ईओडब्ल्यू को यह शिकायत महेंद्र कुमार पिता बालकृष्ण श्रीवास्तव ने दी थी, जिसमें बताया गया कि सहायक रीडर ने उनके कृषि भूमि से जुड़े नामांतरण एवं अवैध कब्जा हटाने के मामले को सुलझाने के लिए 50,000 रुपये की मांग की है। जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

पकड़े जाने के बाद आरोपी के हाथ धुलवाए गए, जिससे केमिकल रिएक्शन के कारण गुलाबी रंग उभर आया, जो रिश्वत लेने का पुख्ता सबूत है। इस कार्रवाई में ईओडब्ल्यू सागर की टीम के उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती उमा नवल आर्य, निरीक्षक एस.एस. धामी, प्रशांत मिश्रा, संजय बेदिया, मोमेन्द्र मर्सकोले, उप निरीक्षक सोनल पांडेय, सूबेदार रोशनी सोनी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

फिलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top