राजघाट टाटा पाइप लाइन से गंदा पानी सप्लाई की पार्षद ने की शिकायत
सागर : सागर शहर के मधुकर शाह वार्ड स्थित मनोरमा कॉलोनी जैन मंदिर के पास राजघाट वाला पानी टाटा लाईन से गंदा पानी आने पर स्थानीय रहवासियों ने पार्षद ऋचा सिंह से शिकायत की।
इस मामले में पार्षद सिंह ने समस्या को तत्काल संज्ञान में लेकर नगर पालिक निगम सागर आयुक्त राजकुमार खत्री से लिखित शिकायत की। सिंह ने कहा कि कई दिनों से मनोरमा कॉलोनी में टाटा लाइन से गंदा पानी आ रहा है जिससे स्थानीय रहवासियों को दूषित पानी से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है इसे तत्काल ही सुधारने का कार्य किया जाए एवं जिम्मेदार पर कार्यवाही करने की मांग की