बिलहरा मंडल का फाइनल मैच कल, मुख्य अतिथि के रूप में SP होंगे शामिल
सागर। सुरखी विधानसभा में चल रहे मंत्री क्रिकेट महाकुंभ के दूसरे चरण में बिलहरा मंडल का फाइनल मुकाबला रविवार को खिलाड़ी इलेवन और शानू इलेवन के बीच खेला जाएगा। सेमी फाइनल की विजेता दोनों टीमें बिलहरा नगर परिषद की हैं।
यह रोमांचक मुकाबला बिलहरा के पुलिस चौकी के समीप स्थित मैदान पर दोपहर 1 बजे खेला जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल उपस्थित रहेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी और जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि सुरखी विधानसभा में चल रहे मंत्री क्रिकेट महाकुंभ दो बार पहले अंतर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। यह क्रिकेट महाकुंभ का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन में दर्ज है। कार्यक्रम के उपरांत शाम 4 बजे बिलहरा में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी और जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत शामिल होंगे।
सेमीफाइनल मुकाबलों में रोमांचक जंग
बिलहरा मंडल में पहला सेमीफाइनल खिलाड़ी इलेवन और शुक्रवारा इलेवन के बीच खेला गया। खिलाड़ी इलेवन के कप्तान हेमंत पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शुक्रवारा इलेवन की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की और शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित ओवरों में 124 रन बनाए। उनके बल्लेबाजों ने बेहतरीन शॉट लगाए और विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की। जवाब में, खिलाड़ी इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 126 रन बनाकर जीत दर्ज की। खिलाड़ी इलेवन की तरफ से सभी बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन तालमेल दिखाया। मैच के दौरान दर्शकों में जबरदस्त जोश देखने को मिला। इस जीत के साथ खिलाड़ी इलेवन की टीम फाइनल में पहुंच गई है। शुक्रवारा इलेवन के कप्तान हरिओम ने खिलाड़ी इलेवन की टीम को शुभकामनाएं दीं। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए श्रेयांश जैन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा सेमीफाइनल में शानू इलेवन जीती
बिलहरा पुलिस चौकी ग्राउंड पर दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला
माही इलेवन और शानू इलेवन के बीच खेला गया, जिनसे शानू इलेवन टीम के कप्तान शानू मिश्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानू इलेवन ने निर्धारित ओवर में 104 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इस दौरान माही इलेवन के कप्तान बिट्टू दुबे के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने शानदार गेंदबाजी कर 8 विकेट भी लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी माही इलेवन की टीम ने 98 रन ही बना पाई। इस तरह शानू इलेवन टीम ने 11 रन से मैच जीतकर फायनल में जगह बना ली। विष्णु मैन ऑफ द मैच रहे। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में मूरत सिंह राजपूत उपस्थित रहे। वहीं सत्यम चौबे, दीपक मिश्रा, निशांत गर्ग, अजय मिश्रा, अंशुल उपाध्याय, मनीष तिवारी, रमेश खटीक, विकास, रिंकू जैन, सौरभ सिंह, राजपाल सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों भी मौजूद रहे।
कल होगा मुकाबला
अब सबकी नजरें रविवार को खिलाड़ी इलेवन और शानू इलेवन के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं। फाइनल मैच में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा की उम्मीद की जा रही है। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा आयोजित यह क्रिकेट महाकुंभ क्षेत्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मंच प्रदान कर रहा है।