कलेक्टर के आदेशानुसार जिला स्तरीय इंसीडेंट रिस्पांस टीम का किया गया गठन

कलेक्टर के आदेशानुसार जिला स्तरीय इंसीडेंट रिस्पांस टीम का किया गया गठन
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के आदेशानुसार जिला स्तरीय इंसीडेंट रिस्पांस टीम का गठन किया गया। गठित टीम में कलेक्टर सहित अन्य जिला अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
उल्लेखनीय है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत मुख्य सचिव, म०प्र० शासन की अध्यक्षता में गठित राज्य कार्यपालिक समिति की बैठक में लिए गए निर्णय एवं मध्यप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग के द्वारा जारी पत्र के परिपालन में जिले तथा जिले के अंतर्गत आने वाले समस्त तहसीलों में प्राकृतिक एवं मानव जानित आपदाओं के दौरान विभिन्न विभागों एजेंसियों के संसाधनों का एकीकृत प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत राहत खोज एवं बचाव कार्यों का सम्पन्न करने हेतु जिला तथा तहसील स्तर Incident Response Team (IRT) का गठन कर उनके दायित्वों का निर्धारण किया गया है।
जिला स्तरीय इंसिडेंट रिस्पोंस की गठित टीम में कलेक्टर  संदीप जी आर को समग्र प्रभारी, इंसीडेंट मैनेजमेंट हेतु नीति तथा प्राथमिकताओं का निर्धारण, जिला मुख्यालय में Incident Response Team को सक्रिय करने का आदेश, सेना, वायु सहायता तथा राष्ट्रीय एजेंसीओ से सहायता प्राप्त करने हेतु राज्य सरकार के साथ समन्वय एवं कमांड स्टाप हेतु जिम्मेदार अधिकारी के रूप में शामिल गया है।
टीम में इंसिडेंट कमांडर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर, उप इंसिडेंट कमांडर अपर जिला मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर (आपदा प्रबंधन शाखा), सूचना एवं मीडिया अधिकारी जिला जनसंपर्क अधिकारी, संपर्क अधिकारी डिप्टी कलेक्टर, सुरक्षा अधिकारी एडिशनल एसपी को बनाया गया है।
ऑपरेशन सेक्शन
ऑपरेशन सेक्शन प्रमुख पुलिस अधीक्षक, स्टेजिंग एरिया मैनेजर प्लाटून कमांडर SDERF होंगे।
रेस्क्यू एवं रिस्पोंस ब्रांच प्रमुख
प्राकृतिक आपदाएं हेतु डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड SDERF, Epidemics/Pandemics
and Health Hazards संबंधी आपदाएं हेतु जिला चिकित्सा अधिकारी, मानव निर्मित आपदाएं हेतु जिला अग्निशमन अधिकारी Animal Induced diseases संबंधी आपदाएं हेतु जिला पशु चिकित्सा अधिकारी , Forest Fire (वन अग्नि) संबंधी आपदाएं हेतु जिला वन अधिकारी, ट्रांसपोर्टेशन ब्रांच हेतु जिला परिवहन अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
योजना सेक्शन
योजना सेक्शन प्रमुख चीफ म्युनिसिपल ऑफीसर,
संसाधन यूनिट हेड डिप्टी कलेक्टर,स्थिति यूनिटहेड अधीक्षक भू-अभिलेख, प्रलेखन यूनिट हेड जिला योजना अधिकारी, विनियोजन यूनिट हेड डिप्टी कलेक्टर हैं।
लॉजिस्टिक सेक्शन
लॉजिस्टिक सेक्शन प्रमुख जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, संचार यूनिट हेड SDOP समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, मेडीकल यूनिट हेड स्वास्थ्य अधिकारी, फुड यूनिट हेड डिप्टी कलेक्टर सुविधा प्रदाय यूनिट हेड कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, ग्राउंड सहयोग यूनिट हेड डिप्टी कलेक्टर टाइम यूनिट हेड भू-अधीक्षक राजस्व विभाग, प्रोक्योरमेंट यूनिट हेड डिप्टी कलेक्टर को बनाया गया है।
जिला में विभिन्न टास्क फोर्स और स्ट्राइक टीम का भी गठन किया गया है जिसमें फ्लड रेस्क्यू टास्क फोर्स, बोरवेल रेस्क्यू टास्क, फायर रिस्पांस स्ट्राइक टीम, इंडस्ट्रियल/केमिकल एक्सीडेंट टास्क फोर्स, हीटवेव और कोल्ड वेव टास्क फोर्स प्रमुख है।
तहसील स्तर पर भी इंसीडेंट रिस्पांस टीम का गठन किया गया है जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को समग्र प्रभारी Incident Management हेतु नीति तथा प्राथमिकताओं का निर्धारण तथा Incident Commandar को निर्देशन, स्थानीय स्तर पर आपदा प्रबंधन के विभिन्न कार्यों हेतु कार्यवार स्थायी दलों का गठन तथा जिला प्राधिकरण को सूचित करना, आपदा की स्थिति में स्थानीय दलों को क्रियाशील करना, जिला प्रशासन को स्थिति तथा संसाधनों की स्थिति एवं आवश्यकता से अवगत कराना, स्थानीय दलों द्वारा स्थिति के नियंत्रित नहीं होने की स्थिति में जिला स्तरीय IRT की मांग करना तथा जिला स्तरीय IRT के क्रियाशील होने पर स्थानीय दलों के साथ जिला IC के नेतृत्व में कार्य करना जैसे प्रमुख कार्य सौंपे गए हैं।
तहसील स्तरीय इंसीडेंट रिस्पांस टीम में समस्त तहसीलदारों को इंसीडेंट कमांडर बनाया गया है जिन्हें घटना प्रबंधन (कमांड, नियंत्रण एवं समन्वय) की सम्पूर्ण जिम्मेदारी, निर्धारित प्राथमिकताओं, उपलब्ध संसाधनों अनुसार ऑपरेशन के तात्कालिक उद्देश्यों का निर्धारण तथा उद्देश्यों की पूर्ति हेतु रणनीति बनाना सूचना संवर्धन एवं संसाधनो की पूर्ति, ऑपरेशन की आवश्यकता अनुसार स्थानीय दलों तथा जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स, स्ट्राइक टीम के माध्यम से राहत एवं बचाव ऑपरेशन के उद्देश्यों को पूर्ण करना जैसे प्रमुख कार्य सौंपे गए हैं।
गठित जिला स्तरीय इंसीडेंट रिस्पांस टीम के संबंध में सोमवार को समय सीमा बैठक के बाद कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिसमें सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top