सागर में जन सुनवाई के बाद अब कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए साप्ताहिक शिविर लगेगा
सागर। कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शनिवार को शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी विभागों के विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने दिए।
कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए की जिले के समस्त शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्यायों के लिए निराकरण के लिए कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से शिविर आयोजित होगा जिसमें कोर्ट एवं आर्थिक संबंधी सभी मामलों का निराकरण किया जाएगा।
कलेक्टर संदीप जी आर ने सभी विभाग के विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभागों के कर्मचारी को सूचित करें जिससे कि उनके अधिक से अधिकतर प्रकरणों का निराकरण किया जा सके उन्होंने कहा कि इसी प्रकार प्रत्येक शनिवार को भी अलग-अलग विभागों की समस्या निवारण हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसमें की सभी प्रकारों की समस्याओं का निराकरण स्थान पर किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अधिकारी अपने-अपने विभागों की सूची तैयार करें जिसमें कि न्यायालय में लंबित मामले एवं आर्थिक मामलों के मामले सूचीबद्ध हो जिससे उनका निराकरण समय सीमा में किया जा सके।