मामा के घर आए भांजे को डंपर ने कुचला मौके पर हुई मौत
सागर। सागर-सिलवानी स्टेट हाईवे-15 पर डुगरिया गांव के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े एक युवक को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत फरार हो गया, लेकिन जैसीनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डंपर को जप्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, डुगरिया गांव निवासी बलराम अहिरवार (25 वर्ष) सोमवार को अपने मामा हरिराम अहिरवार के घर आया था। मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे वह अपने घर सागर लौटने के लिए निकला। जैसे ही वह हाईवे पर पहुंचा, सिलवानी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर (MP 15 ZF 3050) ने उसे टक्कर मार दी, जिससे बलराम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक बलराम अहिरवार खुद भी ड्राइवरी का काम करता था। परिजनों के अनुसार, उसका एक बेटा है और पत्नी गर्भवती है। परिजनों ने आरोप लगाया कि डंपर चालक से बलराम की पहले से दुश्मनी थी और उसने जानबूझकर टक्कर मारकर उसकी हत्या की है।
पुलिस की जांच जारी
थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने बताया कि परिजनों के आरोपों को ध्यान में रखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम दोपहर 3 बजे कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोग क्या कह रहे हैं?
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और यदि यह हत्या का मामला साबित होता है तो आरोपी को सख्त सजा मिले।