सागर में झील किनारे गंगा मैया की भव्य आरती हुई, टीवी कलाकार शहनाई वादक ने दी मनमोहक प्रस्तुति

लाखा बंजारा झील के चकराघाट स्थित विट्ठल मंदिर के सामने हुई मां गंगा की दिव्य आरती

टीवी आर्टिस्ट याकूब अली खान द्वारा दी गई शहनाई की मनभावन प्रस्तुति का श्रद्धालुओं ने आंनद लिया

सागर।  ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने हेतु नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जन-जागरुकता लाने के उद्देश्य से चकराघाट स्थित विट्ठल मंदिर स्थित घाट पर शंख, झालर, मंत्रोच्चार के साथ गंगा जी की आरती के आयोजन में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ लिया।
स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा ऐतिहासिक झील सहित अन्य जलस्रोतों को स्वच्छ एवं सुरक्षित कर पर्यावरण का संरक्षण करने हेतु नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जनजागरुकता हेतु स्मार्ट सिटी सह कार्यकारी निदेशक एवं नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के मार्गदर्शन में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को चकराघाट पर गंगाजी की आरती का आयोजन किया जा रहा है तथा शासनादेश अनुसार नेशनल क्लीन एयर प्रोगाम के अनुरूप शहर की साफ-सफाई और स्वच्छ पर्यावरण हेतु नागरिकों को जागरुक कर झील को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त करने का कार्य किया गया जा रहा है।
टीवी आर्टिस्ट याकूब अली खान द्वारा दी गई शहनाई की मनभावन प्रस्तुति– गंगा आरती के अवसर पर प्रसिद्ध टीवी आर्टिस्ट याकूब अली खान द्वारा शहनाई वादन का आयोजन किया गया जिसमें शहनाई वादन की मनभावन प्रस्तुति का श्रद्धालुओं ने आंनद लिया । उल्लेखनीय है कि गंगा आरती के अवसर पर शहर की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है जिसके तहत स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जा रही है।

*सागर शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में अच्छी रैंक दिलाने में नागरिकगण सहयोग करें -निगम आयुक्त*
नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं इसलिए नागरिकगण पूरे शहर एवं चकराघाट क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें। चकराघाट पर सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना करने आने वाले नागरिक पूजा उपरांत सामग्री को निर्मल कुंड में ही डालें,जिससे पूजन के पश्चात निकलने वाली सामग्री को एकत्र किया जा सके और बाद में इसे स्वच्छतापूर्वक अन्य स्थान पर भेजकर खाद बनाई जाएगी जो पौधों के लिए उपयोगी होगी।
निगमायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में सागर शहर को अच्छी रैंक प्राप्त करने हेतु अपनी सहभागिता कर सहयोग प्रदान करें तथा अपने वार्ड में अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखें तथा दूसरे लोगों को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top