जान से मारने की धमकी देकर युवती से किया दुष्कर्म
सागर। सिविल थाना थाना क्षेत्र में आने वाले एक रेस्टोरेन्ट में करीब एक माह पहले युवती को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने दुष्कर्म किया। साथ ही युवती के साथ गलत काम करने के दौरान कुछ वीडियो और फोटोग्राफ भी निकाल लिए। जिसे दिखाकर आरोपी युवती को लगातार परेशान करने लगा। जिसकी शिकायत युवती ने सिविल लाइन थाना में की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 351(3), 64(1), 87 के तहत मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि बहेरिया थाना क्षेत्र में रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने शुक्रवार की शाम थाना में आकर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया कि मैं पढ़ाई कर रही हूं। कालेज में आरोपी अपूर्व पिता अरूण दुबे निवासी बसंत बिहार कालोनी थाना गोपालगंज कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर काम करता है। एडमीशन के दौरान दस्तावेज जमा करने के कारण आरोपी अपूर्व दुबे को मेरी फोटो और मोबाइल नंबर मिल गया। जिससे वह लगातार परेशान करने लगा।
25 दिसम्बर 24 की सुबह उसका फोन आया कि वह मिलना चाहता है। नहीं मिलने की स्थिति में उसने धमकी दी कि जान से खत्म दर दूगा। डर के कारण मैं उससे मिलने के लिए सिविल लाइन चौराहा आ गई। जहां आरोपी पहले से बाइक लेकर खड़ा था। डरा धमकाकर वह मुझे अपनी बाइस से सिविल लाइन थाना में आने वाले ख्याति रेस्टोरेन्ट ले गया। जहां उसने बात करने के लिए एक कमरा किराए से लिया और कमरे में ले जाकर मेरी मर्जी के खिलाफ मेरे साथ गलत काम किया। इस दौरान उसने मेरे कुछ फोटोग्राफ और वीडियो बना लिए। जब मैंने उससे सबको बताने की बात कही तो उसने धमकी दी कि अगर किसी को इस मामले में बताया तो वीडियो वायरल कर जान से खत्म कर दूंगा। डर के कारण मैंने इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। लेकिन आरोपी अकसर मुझे फोन पर धमकी देने लगा, तो परेशान होकर पूरी घटना की जानकारी अपने माता पिता को दी। जिसके बाद मैं रिपोर्ट करने आई हूं।