108 यूनिट के साथ हुआ रक्तदान समापन
सागर। आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के प्रथम स्मृति दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन भाग्योदय तीर्थ परिसर में किया गया जिसमें 108 यूनिट रक्त एकत्रित कर भाग्योदय को दिया गया जिसमें शहर की सभी संस्थाओं ने भरपूर सहयोग दिया अपराजिता मददगार योद्धा समाज कल्याण समिति द्वारा सभी रक्त वीरों के लिए सर्टिफिकेट ओर गुरुदेव की फोटो दी गई।
आयोजन में प्रमुख रूप से अपराजित समिति से विजय जैन सरकार, संदीप जैन, शाहिल गुप्ता, सोनू जैन परिचित जैन, नीतीश जैन, सौरभ जैन, सचिन जैन पहल समिति से सी ए सुदीप जैन
रक्तदान महादान समिति से सुखजीत सिंह अहलूवालिया समीर जैन अपराजित. रक्तवीर योद्धा राजीव जैन दीपशिखा जैन, अनिल जैन, ऋषभ जैन,ओम गर्ग, के के मिश्रा, रविकांत जैन और भाग्योदय तीर्थ टीम रही।