Monday, December 15, 2025

अमेरिका से भगाए गए 104 अप्रवासियों की भारत मे गिरफ्तारी, विदेश मंत्रालय ने तोड़ी चुप्पी

Published on

104 एनआरआई को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 बुधवार को अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा, डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है जब अमेरिका ने इतनी बड़ी संख्या में भारतीयों को वापस भेजा है। ये लोग अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 में बुधवार दोपहर अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे। इनमें से 30 लोग पंजाब के हैं। पंजाब पुलिस ने एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। अमेरिका से लौटे 104 भारतीयों में 72 पुरुष, 19 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल हैं।

इतने लोग इस राज्य से

अमेरिका से वापस भेजे गए कुल 105 भारतीयों में से गुजरात और हरियाणा के 33-33 नागरिक हैं, जबकि पंजाब के 30 लोग हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ के दो नागरिक हैं। कुल 104 में से महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के 3-3 लोग हैं। लैंडिंग से पहले अमृतसर एयरपोर्ट डायरेक्टर, डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और सीआईएसएफ डायरेक्टर ने मीटिंग की। पुलिस ने एयरपोर्ट के कार्गो गेट और दूसरे एंट्री प्वाइंट पर बैरिकेड्स लगा दिए।

पीएम मोदी के दौरे से पहले वापसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से ठीक पहले एनआरआई को भारत वापस लौटा दिया गया है। मोदी दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका जा रहे हैं, जहां उनकी मुलाकात और ट्रंप से बातचीत होनी है। हाल ही में मोदी और ट्रंप ने फोन पर बात की थी। इसमें उन्होंने दुनिया में शांति और सुरक्षा के साथ ही अवैध प्रवास के मुद्दे पर भी चर्चा की थी। ट्रंप ने बातचीत को लेकर कहा था कि पीएम मोदी से प्रवास के मुद्दे पर चर्चा हुई। अवैध प्रवासियों को वापस लेने के मामले में भारत सही कदम उठाएगा। भारत ने अमेरिका को भरोसा दिलाया है कि वह अवैध तरीके से अमेरिका में घुसे प्रवासियों को वापस लेकर इस समस्या से निपटने में सहयोग करेगा।

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पिछले महीने कहा था कि हम अवैध प्रवास के खिलाफ हैं, खासकर इसलिए क्योंकि यह कई तरह के संगठित अपराधों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भारतीय बिना उचित दस्तावेजों के दुनिया में कहीं भी रह रहा है, तो हम उसे वापस ले लेंगे। बशर्ते हमें उसके दस्तावेज दिए जाएं ताकि हम उसकी राष्ट्रीयता की पुष्टि कर सकें और यह सुनिश्चित कर सकें कि वह वास्तव में भारतीय है। अगर ऐसा होता है, तो हम आगे की कार्रवाई करेंगे और उसे भारत वापस लाने में मदद करेंगे।
आपराधिक रिकॉर्ड वालों को एयरपोर्ट पर ही किया जाएगा गिरफ्तार

अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद इन सभी 205 भारतीयों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इस काम में पूरा दिन लगेगा। आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जाएगी, ताकि एयरपोर्ट पर ही उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। इनमें कुछ ऐसे लोग भी हो सकते हैं, जो भारत में अपराध करने के बाद अमेरिका भाग गए हैं। माना जा रहा है कि करीब 20 ऐसे गैंगस्टर हैं, जो अमेरिका में बैठकर पंजाब में गैंग चला रहे थे या फिर अपराध करके भाग गए। अब पंजाब पुलिस को अमेरिका की कार्रवाई से उम्मीद जगी है। ये लोग गधे के रास्ते अमेरिका पहुंचे थे और अब दस्तावेज न मिलने पर अमेरिका उन्हें चुन-चुनकर वापस भेज रहा है।

400 प्रतिशत की वृद्धि

अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन 2024 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में अमेरिका से निर्वासित भारतीय नागरिकों की संख्या में 400 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह रिपोर्ट पिछले साल दिसंबर में जारी की गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 में कुल 1,529 भारतीयों को निर्वासित किया गया, जबकि 2021 में यह संख्या केवल 292 थी। 2024 में अमेरिकी सरकार ने आव्रजन नियमों को सख्ती से लागू किया, जिसके तहत हर छह घंटे में एक भारतीय को निर्वासित किया गया
18 हजार अवैध अप्रवासियों की पहचान की गई

ब्लूमबर्ग ने पिछले महीने सूत्रों के हवाले से बताया था कि दोनों देशों ने करीब 18,000 अवैध भारतीय अप्रवासियों की पहचान की है, जिन्हें निर्वासित किया जाना है। हालांकि, वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है, क्योंकि सटीक आंकड़ा अभी तक ज्ञात नहीं है। यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वालों में भारतीय नागरिकों की हिस्सेदारी करीब तीन प्रतिशत है।

Latest articles

जरूआखेड़ा बस स्टैंड पर सनसनी: अज्ञात युवकों ने कंप्यूटर दुकान में लगाई आग, पूरी वारदात CCTV में कैद

जरूआखेड़ा बस स्टैंड पर सनसनी: अज्ञात युवकों ने कंप्यूटर दुकान में लगाई आग, पूरी...

संसद खेल महोत्सव: सागर में हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले मे संदीपनी विद्यालय और फीडर सेंटर की टीम बनीं विजेता

संसद खेल महोत्सव: सागर में हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले मे संदीपनी विद्यालय सागर...

साप्ताहिक राशिफल : दिसंबर का तीसरा सप्ताह लाएगा बदलाव, कहीं लाभ तो कहीं सावधानी जरूरी

साप्ताहिक राशिफल : दिसंबर का तीसरा सप्ताह लाएगा बदलाव, कहीं लाभ तो कहीं सावधानी...

More like this

जरूआखेड़ा बस स्टैंड पर सनसनी: अज्ञात युवकों ने कंप्यूटर दुकान में लगाई आग, पूरी वारदात CCTV में कैद

जरूआखेड़ा बस स्टैंड पर सनसनी: अज्ञात युवकों ने कंप्यूटर दुकान में लगाई आग, पूरी...

मोतीनगर पुलिस की अपराध के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाहियां, मारपीट-तोड़फोड़, नाईट कॉम्बिंग अभियान एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरो की धरपकड़

मोतीनगर पुलिस की अपराध के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाहियां, मारपीट-तोड़फोड़, नाईट कॉम्बिंग अभियान एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।