मीट मार्केट के विरोध में लामबंद हुए वार्डवासी और नगरवासी
सागर। बण्डा नगर के वार्ड क्रमांक 04 में बस्ती और मंदिर परिसर में बनाए जा रहे मीट मार्केट का विरोध इतना बढ़ चुका है कि वार्डवासी सड़कों पर उताऊ हो गये हैं मीट मार्केट के निर्माण कार्य को रोकने और मीट मार्केट को अन्यत्र विस्थापित किए जाने को लेकर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ वार्डवासी लामबंद हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर इसी माॅग को लेकर भीम आर्मी का चरणबद्ध आंदोलन जारी है, भीम आर्मी के आव्हान पर दिनाॅक:- 13 जनवरी 2025 को मौके पर जहां पर मीट मार्केट का निर्माण कार्य चालू है वहां पर भारी संख्या में नगरवासी एकत्रित होकर धरने पर बैठ गये इसी बीच प्रशासनिक अधिकारीयों एवं स्थानीय प्रशासनिक अमला के निरीक्षण के दौरान भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव नरेन्द्र सूर्यवंशी की अगुवाई में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन करते हुए समाजसेवी पुष्पेन्द्र अहिरवार ने मीट मार्केट के दुष्परिणाम व उससे उत्पन्न विकराल समस्या से प्रशासन को अवगत कराकर माॅग की है कि मीट मार्केट के निर्माण कार्य को तत्काल रोककर किसी जगह पर विस्थापित किया जाए। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी, नगरवासी, आजाद समाज पार्टी, एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें मुख्यतः आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष कमलेश अहिरवार, धर्मेन्द्र (धम्मा) अहिरवार, आकाश चौधरी, लक्ष्मन अहिरवार, मोहन माते, राजा अहिरवार, पवन अहिरवार, दीपेश अहिरवार, कमलेश कंदवा, आकाश दलपतपुर, कृष्ण कुमार पटारी, निर्मला अहिरवार, शान्तिबाई, लक्ष्मी, प्रभा, बसंती, आशारानी, पूजा, पानबाई, काजल, सरस्वती, राधिका, शिवानी, शान्ति अहिरवार, अनिल (अन्नू) अहिरवार, शिवम, सोमपाल, उमेश, राकेश, सतीष, रीतेश, विजय, कमलेश, अरुण, वीरु, बहादुर, विक्रम, बृजेश, रामकिशन, खुमान, राहुल, भूपेन्द्र, गोलू, सोनू, दीपक, गुल्लू, हरपुर, गफ्फू इत्यादि शामिल रहे।