सागर आज साफ, स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित शहर के रूप में राष्ट्रपटल पर उभर रहा है- निगमायुक्त 

सागर आज साफ, स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित शहर के रूप में राष्ट्रपटल पर उभर रहा है 
 
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की बैठक सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
सागर । सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड राजकुमार खत्री की अध्यक्षता में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम) की मासिक बैठक आहूत की गई। शहर में स्वच्छ वायु का स्तर बढ़ाकर नागरिकों हेतु और बेहतर गुणवत्ता की जलवायु उपलब्ध कराने के लिये किये जा रहे विभिन्न कार्यों की निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, आरटीओ, पुलिस विभाग, नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारीयों की उपस्थिति में समीक्षा की। उन्होंने कहा की शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिये नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम अंतर्गत वायु गुणवत्ता निगरानी नेटवर्क का विस्तार करना, स्वच्छ तकनीकों को बढ़ावा देना, अपशिष्ट प्रबंधन को बेहतर बनाना, औद्योगिक वाहन और घरेलू उत्सर्जन को कम करना, शहर में वायु प्रदूषण के स्रोतों को पहचानकर उन पर कार्रवाई करना आदि विभिन्न स्तर पर कार्य कर वायु में मौज़ूद PM 2.5 और PM10 पार्टिकल्स को कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं। हमारा सागर आज देश के 100 स्मार्ट शहरों में से एक स्मार्ट शहर होने के साथ ही देश के चुनिंदा एनकैप शहरों में शामिल है। सागर स्मार्ट सिटी आज साफ, स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित शहर के रूप में अपने नये स्वरूप के साथ तेजी से राष्ट्रपटल पर उभर रही है।
सागर के प्रत्येक रहवासी की उच्च जीवन गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुये नगर पालिक निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा शहर की आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को अत्याधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। प्राणियों को स्वच्छ प्राणवायु मिले यह हमारी प्राथमिकता है। शहर की वायु को प्रदूषण से पूरी तरह मुक्त बनाने के लिये शासन की गाइडलाईन अनुसार आवश्यक हर पहलू पर बारीकी से विचार विमर्श कर रूपरेखा तैयार करने के बाद सिटी एक्शन प्लांन तैयार किया गया है और इसके अनुसार ही विकास कार्य किये जा रहे हैं। शहर में वाहनों की आवाजाही से उड़ने वाली धूल को कम करने के लिये रोडों का सीसी नवनिर्माण और बिटूमिन से पुनर्विकास किया जा रहा है।
शहर की रोडो के किनारे दोनों ओर एंड टू एंड पेबर ब्लॉक लगाकर धूलमुक्त व स्वच्छ सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सम्भवतः पीली कोठी घाटी पर चढ़ते समय वाहनों से अधिक धुआँ निकलता है, इस चौराहे के एक छोर पर कचराघर बने ब्लैक स्पॉट को समाप्त किया गया और विशाल आकार का एक सुंदर स्टेप फाउंटेन तैयार किया गया है यह फाउंटेन शहर के इस प्रमुख चौराहे की सुंदरता बढ़ाने के साथ ही चौराहे पर वाहनों से निकले धुए से प्रदूषण कण सोखने का कार्य करेगा और वायु को स्वच्छ बनाने में सहयोगी बनेगा। इसके साथ ही अन्य चौराहों, पार्को, रोड डिवाइडर व रोड के किनारे विभिन्न स्थलों पर भी फाउंटेन तैयार किये गये हैं इससे वायु प्रदूषण कम करने में सहयोग मिलेगा। शहर के प्रमुख जल स्रोत लाखा बंजारा झील में चकराघाट स्थित महाकवि पदमाकर मूर्ति के पास संचालित फाउंटेन चकराघाट से एलीवेटेड कॉरिडोर पर गुजरने वाले वाहनों के धुएँ से प्रदूषण कम करने का कार्य कर रहा है। लाखा बंजारा झील में विशाल म्यूजिकल फाउंटेन स्थापित किया गया है यह भी वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने के साथ ही झील के ऑक्सीजन लेवल को मेंटेन करेगा। शीतला माता मंदिर तिराहे के आस-पास घनी बसाहत है यहां के ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने हेतू मोंगा की डीसिल्टिंग कर सफाई की गई और इस तिराहे पर अनावश्यक निर्माण अतिक्रमण आदि को हटाकर सुंदर पौधरोपण सहित पार्क, वॉटर फाउंटेन आदि का निर्माण किया जा रहा है। शहर में वाहनों के सुगम व निर्वाध आवागमन के लिये सड़कों का चौड़ीकरण व सभी चौराहों तिराहों का व्यवस्थित पुनर्विकास व नवनिर्माण किया जा रहा है। इससे वाहनों से होने वाले ट्रेफिक जाम की स्थिति समाप्त होगी और धूल व धुँआ से राहत मिलेगी।
स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित इंटेलिजेंट ट्रेफिक मैनेज़मेंट सिस्टम के माध्यम से भी लगातार निगरानी कर वाहनों का सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा रहा है। निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने कहा की शहर में ई-व्हीकल्स की संख्या लगातार बढ़ रही है रहवासी इलेक्ट्रिक वाहनों में रूचि ले रहे हैं यह सागर की जलवायु पर्यावरण के लिये अच्छा है। पेट्रोल डीजल वाहनों की संख्या कम होने से धुआँ की समस्या कम होगी। पेट्रोल डीजल वाहनों का एक विकल्प सीएनजी वाहन भी हैं। हमारे द्वारा विभिन्न स्थलों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन तैयर करने की रूपरेखा तैयार की गई है आने वाले समय में शहर के नागरिकों को ई चार्जिंग स्टेशन की सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध होंगी। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिलेगा और वायुप्रदूषण के साथ ही ध्वनिप्रदूषण को भी कम किया जा सकेगा। प्रत्येक रहवासी उच्च जीवन गुणवत्ता के साथ जीवनयापन करने में सक्षम बने एक स्मार्ट शहर होने के नाते यह सागर नगर पालिक निगम एवं सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सुनिश्चित करने हेतु सतत प्रयासरत है।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top