शहर भृमण पर कलेक्टर, निर्माण कार्य देख लगाई ठेकेदार समेत अधिकारियों को फटकार
सागर शहर में स्मार्ट सिटी और नगर निगम के द्वारा चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर काफी शिकायतें आ रही हैं और लचर कार्य प्रणाली की वजह से शहर की जनता भी परेशान हो रही है, सबसे ज्यादा आपत्ति कार्य करने के तरीके पर आ रही है क्योंकि कभी भी कहीं भी कोई निर्माण कार्य कर दिया जाता है और कभी भी तोड़ दिया जाता है। नालियों का निर्माण हो नहीं पा रहा सड़कों के गड्ढे भर नहीं जा रहे लगातार आ रही इस तरह की शिकायतों के बाद सागर कलेक्टर संदीप जी आर प्रशासनिक अमले के साथ शहर की सड़कों पर निकले जहां-जहां भी इस तरह डेवलपमेंट के कार्य चल रहे हैं, मौके पर पहुंचे इंजीनियरों और ठेकेदारों से बात की काम में बरती जा रही लापरवाही को लेकर फटकार भी लगे और सही तरीके से काम करने के निर्देश दिए शुक्रवार को सबसे पहले कलेक्टर बस स्टैंड पर डिग्री कॉलेज के पास जो सड़क के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, यहां पर कार्य की पूरी रूपरेखा देखी इसके बाद ककरयाउ घाटी पहुंचे और फिर गिरधारीपुरम की सड़क का निरीक्षण करने भी पहुंचे थे