लूट कर भागे आरोपियों को मोटरसाईकिल सहित मय संपत्ति के व मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
सागर। घटना का विवरण दिनाँक 10.01.2025 को फरियादी रामचंद्र साहू पिता हरिनारायण साहू उम्र 18 साल नि० ग्राम बरोदा थाना मगरोन जिला दमोह हाल बीएमसी अस्पताल के सामने तिरूपतिपुरम कालौनी सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिांक 10.01.2025 के 09.30 बजे रात की बात है मुझे मोबाईल न० 9039721544 से फोन आया कि तुम राम बोल रहे हो जो मैने कहा हां फिर मैंने उसका नाम पूछा तो उन्होने मुझे अनुज सेन बताया और बोला कि मुझे आज जन्मदिन में बर्थडे सूटिंग करना है तो मैंने कहा कि कहां आना है जो अनुज सेन ने बताया कि मंगलगिरी के पास आकर फोन लगाना जैसे ही मैं मगंलगिरी के पास पहुंचा तो मुझे एक मोटरसाईकिल पैशन जिसका नंबर एमपी 15 एमटी 7752 और एक डयूट स्कूटी क एमपी 15 एमटी 0450 पर अनुज सेन, शुभम चौरसिया एंव अन्नू पवार थे जो सभी नि० लक्ष्मीपुरा वार्ड पुरख्याउ के है जो तीनो मुझे वेंदाती मंदिर के पास लाकर बोले की कैमरा निकालो और शूटिंग करो तो मैंने कहा कि अंधेरा होने से मना किया तो मुझे अनुज सेने और शुभम चौरासिया एवं अन्नू पवार मेरा कैमरा निकोन डी 75 कंपनी का था कीमती करीबन 60000 रूपये थी जो लूटकर भाग गये मै चिल्लाया तो अनुज सेन ने मेरी जेब से पर्स निकालकर लूट लिया जिसमें 1000 रूपये रखे थे जो आरोपियों के विरूद्ध थाना पर अपराध क 42/2025 धारा 309(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर की सूचना के आरोपी 01. अनुज सेन पिता स्व. केदार सेन उम्र 22 साल 02. शुभम उर्फ शिवम पिता रतनलाल चौरासिया उम्र 21 साल 03. अन्नू उर्फ अनुराग पिता अशोक पवार उम्र 18 साल 08 माह तीनो निवासी लक्ष्मीपुरा वार्ड सागर थाना कोतवाली सागर को दिनांक 12.01.2025 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने घटना कारित करना स्वीकार किया तथा लूट की गई संपत्ति निकोन डी 75 कैमरा कीमती 60000 रूपये व नगदी 1000 रूपये व घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल व स्कूटी कीमती 01 लाख रूपये की जप्ती की गई। आरोपी गण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिसके विरूद्ध विभिन्न अपराधिक मामले थाना कोतवाली सागर पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-
01. अनुज सेन उम्र 22 (कुल अपराध-02) 01.अप.क 844/2019 धारा 363 भादवि 02. अप क 874/2023 धारा 294,323,506 भादवि 03. अप क 440/2024 धारा 296,118 (1), 117 (2),351 (2) बीएनएस।
02. अन्नू उर्फ अनुराग पिता अशोक पवार उम्र 18 साल 08 माह कुल अपराध-02) 01.अप.क 282/2024 धारा 296,115(2),351 (2) बीएनएस 02.अप क 317/2024 धारा 296,115 (2), 351 (2) बीएनएस।
इसी तारतम्य में थाना के अपराध क 21/2025 धारा 305 (बी) बीएनएस के मामले में आरोपी दिनेश पिता हरि लडिया उम्र 32 साल नि० अंबेडकर वार्ड, थाना-मोतीनगर जिला सागर (म.प्र.) को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मनोविज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई जिसने घटना कारित करना स्वीकार किया जो आरोपी को दिनाँक 12.01.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का हैं जिसके विरूद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-
01. दिनेश लडिया उम्र 32 साल (कुल अपराध-06) 01.अप.क 771/2019 धारा 457,380 भादवि 02.अप क 110/2021 धारा 457,380,511 भादवि 03. अप क 632/2021 धारा 457,380 भादवि 04. अप क 906/2021 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट 05. अप क 428/2022 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट 06. अप क 479/2022 धारा 25 आर्म्स एक्ट 07.अप क 863/2022 धारा 457,380 भादवि 08.अप क 994/2024 धारा 305 (ए), 62,331 (4),324 (4).62 बीएनएस 09.अप क 1236/2024 धारा 303 (2) बीएनएस।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02 सउनि राकेश भटट 02. सउनि सोहन मरावी 03. प्रआर 866 जयसिंह राजपूत 03. प्रआर 1302 अनिल प्रभाकर 04. प्रआर 918 सुशील राय 05. प्रआर 432 दुर्गेश पटैल 06. प्रआर 33 प्रमोद बागरी 07. प्रआर 543 जानकी रमण मिश्रा 08.आर 1120 पवन 09. आर 931 अंचल 10. आर 403 राहुल 11. आर 1189 चंदन 12. एनआरएस आशीष ।