होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर में चोरी करने से रोकने पर जवानों से मारपीट, दो एसआई और दो आरक्षक घायल, होस्पिटल में भर्ती

चोरी करने से रोका तो जवानों से मारपीट दो एसआई और दो आरक्षक घायल, बंसल होस्पिटल में भर्ती सागर। कैन्ट थाना क्षेत्र में ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

चोरी करने से रोका तो जवानों से मारपीट दो एसआई और दो आरक्षक घायल, बंसल होस्पिटल में भर्ती

सागर। कैन्ट थाना क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशन परिसर के पास रविवार की दोपहर आरपीएफ के दो एसआई और दो आरक्षक कोयला चोरों को कोयला चोरी करने से रोकने गए थे। इसी दौरान चोरों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चारों आरपीएफ के जवानों से मारपीट कर दी। इतना ही नहीं मारपीट के बाद आरपीएफ की एक बाइक को भी आग लगा दी। इस घटना में बाइक जलकर खाक हो गई। मारपीट में दो एस आई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मकरोनिया स्थित बंसल होस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। आरपीएफ के घायल एसआई की रिपोर्ट पर कैन्ट थाना पुलिस ने चार नामजद और 6-7 अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरपीएफ एस आई दीपचंद सिंह पिता करन सिंह और एसआई बदन सिंह पिता रामधन मीना ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली मालगाड़ियों से मुक्कू उर्फ मुकेश पिता बंसत सौर निवासी स्टेशन टपरिया कोयला चोरी कर ले जा रहा है। सूचना मिलने पर हम दो आरक्षकों के साथ उसे पकड़ने गया। जो रेलवे अस्पताल रोड पर कोयला के साथ मिल गया। जैसे ही हमने उसे पकड़ा तो स्टेशन टपरिया में रहने वाली बिट्टी उर्फ रेशमा पिता सराफत खान कंची उर्फ कंचन पति मुक्कू उर्फ मुकेश सौर, सेवक निवासी राजीव गांधी पार्क के साथ कुछ लोग आए और पथराव कर दिया और मुक्कू उर्फ मुकेश को लेकर चले गए। जब हमने मदद लेने के लिए आरक्षकों को भेजा। इसी दौरान वह फिर वापस आए और हमारा रास्ता रोककर हम दोनों के साथ मारपीट कर दी। साथ ही हमारी बाइक भी जला दी। जिससे बाइक जल कर खाक हो गई। मारपीट में हमें सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं है।
नहीं मिले आरोपी
पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही कैन्ट थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टपरिया में दबिश दी। लेकिन करीब तीन घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद भी पुलिस के हाथ एक भी आरोपी नहीं लगा। पुलिस आरोपियों के हर ठीकाने पर दबिश दे रहे हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RNVLive

Total Visitors

6187881