केसली में स्व.श्री पुरुषोत्तम ठाकुर की स्मृति में सीजन 2 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का विधायक ने की बल्लेबाजी कर शुभारंभ किया

स्वर्गीय श्री पुरुषोत्तम ठाकुर की स्मृति में सीजन 2 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

विजेता टीम को एक लाख की नगद राशि एवं उपविजेता को मिलेगी 50 हजार रूपये की राशि निर्धारित की गई
विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने ट्रास उछालकर एवं बल्लेबाजी कर किया शुभारंभ

सागर। केसली में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी केसली नगर में स्थित पंडित सुखराम दुबे स्टेडियम में स्वर्गीय श्री पुरुषोत्तम सिंह ठाकुर दुधवारा की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने ट्रास फेंकते हुए जोरदार बल्लेबाजी कर शुभारंभ किया सर्वप्रथम ग्राम दुधवारा की टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया सौरभ सिंह राजपूत दुधवारा मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा
ने बताया कि विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपया एवं द्वितीय पुरस्कार 50 हजार की राशि प्रदान की जाएगी टेनिस बॉल टूर्नामेंट शुभारंभ के विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि मा.बृजविहारी पटेरिया
देवेन्द्र सिंह ठाकुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष राम लखन सिंह मण्डल अध्यक्ष सुधीर भाई सिंह राजपूत रमाकांत राजौरिया पूर्व सरपंच सारिका दिनेश खटीक सरपंच केसली राकेश दुबे उपसरपंच पप्पू सिंह पूर्व सरपंच रामखेरी सुरेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत दुधवारा अंगद सिंह ठाकुर कुश्मी गजेन्द्र सिंह ठाकुर अतुल सिंह राजपूत सहित सहयोगी टीम मे सम्राट इलेविन , बादशाह और इलेविन स्टार आदि टीम आदि सम्मिलित हैं सहयोगी टीम सहित आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट स्टेडियम में नगर के गणमान्य क्षेत्र वासियों और हजारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचकर क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों का मनोवल उत्साहवर्धन करते दिखाई दे रहे हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top