सानौधा पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे 3 आरोपियो को गिरफ्तार कर 99 लीटर अवैध शराब एवं एक बोलेरो कार जप्त

सानौधा पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे 3 आरोपियो को गिरफ्तार कर 99 लीटर अवैध शराब एवं एक बोलेरो कार जप्त

सागर। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि वर्तमान में  पुलिस अधीक्षक महोदय सागर विकाश शाहवाल एवं  अति. पुलिस अधीक्षक महोदय सागर लोकेश सिन्हा एवं  एसडीओपी महोदय रहली  प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में अवैध शराब, अवैध जुआ एवं सट्‌टा के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 19/01/2025 को भगवती मानव कल्याण संगठन के मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक बुलेरो कार सफेद रंग की जिसका नंबर MP 15 CA 0972 से 3 व्यक्ति सागर तरफ से अवैध शराब लेकर आ रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु पाण्डव ढाबा ग्राम रगौली के पास सागर दमोह रोड पर पहुचे सागर तरफ से एक बुलेरो कार MP 15 CA 0972 आती दिखी जिसे गबाहानो एवं पुलिस स्टाफ की सहायता से घेराबंदी कर रोका गया। जिसमे तीन व्यक्ति बैठे मिले जिन लोगो ने पूंछतांछ पर अपना नाम दीपेश पिता विनय चौबे उम्र 32 वर्ष निवासी खेराना थाना रहली, हेमराज पिता रामाप्रसाद पटैल उम्र 57 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी बीना एवं सोनू पिता नवलकिशोर पटैल उम्र 48 वर्ष निवासी रविशंकर वार्ड थाना मोतीनगर के होना बताया कार की तलाशी ली गई जिसमे 13 कार्टूनो में कुल 550 पाव देशी लाल शराब कुल 99 लीटर कीमती 55000 रूपये की शराब अवैध रूप से ले जाये हुये मिले। आरोपीगणो से 99 लीटर देशी लाल शराब कीमती 55000 रूपये एवं एक बुलेरो कार क्रमांक MP 15 CA 0972 कीमती 300000 रूपये जप्त की गई। आरोपीगणो को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 20/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यबाही में निरीक्षक भरत सिंह ठाकुर थाना प्रभारी सानौधा, उनि बालाराम छारी, सउनि शेषनारायण दुबे आर जितेंद्र और सुनील की भूमिका सराहनीय रही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top