एक्सेसिबल सिटीज पहल के लिए शार्टलिस्ट देश के 10 स्मार्ट शहरों में सागर को ऑर्गेनाइजेशन पार्टनर चुना गया

एक्सेसिबल सिटीज पहल के लिए शार्टलिस्ट देश के 10 स्मार्ट शहरों में सागर को ऑर्गेनाइजेशन पार्टनर चुना गया

सागर। नई दिल्ली में एक्सेसिबल सिटीज इनीशिएटिव पहल की लॉन्चिंग सेरेमनी में देश की शार्टलिस्टेड 10 स्मार्ट सिटीज में से एक सागर को ऑर्गेनाइजेशन पार्टनर चुना गया। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के माननीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू की गरिमामयी उपस्थिति में 8 जनवरी 2025 दिन बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित सुलभ और समावेशी निर्मित पर्यावरण के लिए सार्वभौमिक डिजाइन (Universal Design for Accessibility and Inclusive Built Environment) के दूसरे वार्षिक सम्मेलन में निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी  रजत गुप्ता ने सागर स्मार्ट सिटी के प्रतिनिधि के रूप में शामिल होकर एक्सेसिबल सिटीज इनीशिएटिव के लिए चुने गए सागर शहर के लिए ऑर्गेनाइजेशन पार्टनर का सर्टिफिकेट प्राप्त किया। सुलभ और समावेशी निर्मित पर्यावरण हेतु सार्वभौमिक डिजाइन के इस सम्मेलन का उद्देश्य शहरों, बैंकिंग, हॉस्पिटलिटी और आवसीय वाणिज्यिक भवनों आदि में सामान्यजन सहित दिव्यांगजन की आसान पहुंच को बढ़ावा देने के लिए सभी हितधारकों को एक मंच पर लाना है।

उल्लेखनीय है की सुगम्य भारत अभियान के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है।इसके तहत समावेशिता और सुलभता को बढ़ावा देने के लिये ऐसे यूनिवर्सल डिजाइन तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है जिसका उपयोग आसानी से दिव्यांगजन भी कर सकें। स्कूलों, चिकित्सा संस्थाओं, कार्यस्थलों सहित पार्क, खेल मैदान आदि इंडोर व आउटडोर सुविधाओं, परिवहन सुविधाओं में बाधाओं और अवरोधों को दूर करने के उपाय कर निर्मित पर्यावरण को दिव्यांगजनों हेतु आसान बनाना इसकी प्राथमिकताओं में से एक है। सागर में दिव्यांगजन के रोजमर्रा कार्यों की अनेक कठिनाइयों को दूर कर उनका जीवन सुगम्य बनाया जा सके इसके लिए मंत्रालय की गाइडलाईन अनुसार संभाग के विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर आगामी रुपरेखा तैयार कर कार्य किये जायेंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top