सागर पुलिस ने कार से बरामद की15 पेटी अवैध शराब

सागर पुलिस ने कार से बरामद की अवैध 15 पेटी शराब

सागर। पुलिस अधीक्षक सागर विकाश सहवाल के निर्देशन में एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक बीना संजीव उईके के मार्ग दर्शन एवं एसडीओपी बीना नीतेश पटेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

पुलिस के अनुसार, वरष्ठ अधिकारियों द्वारा नव वर्ष के दौरान अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जो दिनांक 01.01.2025 की दरम्यानी रात गश्त के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पठारी तरफ से मारूति स्विफ्ट कार कमांक यूपी 93 डब्लू 7298 में मण्डी बामौरा के दिलीप साहू एवं अंशुल राय अवैध शराब लेकर आ रहे है. जिन्हें पकडने हेतु गठित टीम द्वारा पठारी रोड पर चेकिगं लगाई गई जो कुछ समय पश्चात एक कार पठारी तरफ से आई जिसे रोका गया जिसमें ड्रायवर सीट में दिलीप साहू और उसकी बगल वाली सीट पर अंशुल राय दोनो निवासी मण्डी बामौरा के बैठे थे जिन्हे कार का गेट खोलने को कहा गया जो कार को लेकर खुरई तरफ भाग गये जिनका पीछा किया गया जो रघुवंशी वेयर हाउस के पास खुरई रोड ग्राम गोहर में कार खडी मिली, दिलीप साहू और अंशुल राय अंधेरे एवं कोहरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गये। समक्ष गवाहो के कार की तलाशी लेने पर कार में 15 पेटी लाल मशाला देशी शराब कुल 750 पाव मात्रा 135 लीटर कीमती करीबन 75000/- रूपये मिली जो उक्त शराब एवं कार कमांक यूपी 93 डब्लू 7298 को जप्त किया जाकर चौकी लाया गया। आरोपीगण के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम किया गया, आरोपीगण की तलाश की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आगासौद निरीक्षक राधेश्याम पटेल, चौकी प्रभारी उप निरी मनोज कुमार राय, विवेचक प्रआर0 230 सुशील सिंह चौहान, प्रआर 1344 महेश साहू, आर. 1667 रवि भदौदिया, आर. 1742 धमेन्द्र ठाकुर आर. 1656 धीरेन्द्र सिंह राजावत, 1606 जितेन्द्र सिंह, सैनिक 272 कैलाश दुबे की सराहनीय भूमिका रही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top