रजाखेड़ी आरओबी 15 फरवरी तक करें शुरू, लेहदरा आरओबी में आ रहे अतिक्रमण को तत्काल हटाने की कार्रवाई करे
सेंट्रल स्कूल आरओबी का कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण करें – कलेक्टर संदीप जी आर
जिले में बन रहे एक दर्जन से ज्यादा आरओबी की प्रगति की कलेक्टर ने की समीक्षा
सागर। रजाखेड़ी आरओबी 15 फरवरी तक शुरू करे एवं लेहदरा आरओबी में आ रहे अतिक्रमण को तत्काल हटाने की कार्रवाई करे। सेंट्रल स्कूल आरओबी का कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण करें। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने जिले में बन रहे एक दर्जन से ज्यादा आरओबी की समीक्षा करते हुए दिए। इस अवसर पर केंट सीईओ मनीषा जाट, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री, एसडीएम अदिति यादव, सिटी मजिस्ट्रेट एवं भू-अर्जन अधिकारी जूही गर्ग, एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह, ब्रिज के ईई नवीन मल्होत्रा, साधना सिंह सहित अन्य एसडीएम एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर संदीप जी आर ने जिले में बन रहे एक दर्जन से अधिक रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जो कार्य लंबे समय से निर्माणाधीन है उनका कार्य 28 फरवरी के पूर्व पूरा करें जिससे कि जिलेवासियों को सुलभ एवं सुगम यातायात मिल सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि सागर लेहदरा बाईपास पर बन रहे आरओबी में जो भी बाधा है उसेे तत्काल हटाने की कार्यवाही करें और कार्य को पूर्ण करें जिससे शहर का व्यस्ततम यातायात सुगम हो सके और भारी वाहनों का आवागमन बाईपास से निकल सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार लंबे समय से निर्माणाधीन मकरोनिया-झांसी रोड पर रजाखेड़ी में बन रहे आरओबी को 15 फरवरी तक पूर्ण करें जिससे कि भारी वाहनों का आवागमन शहर से न होकर बाईपास से निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि गेट नंबर 26 बटालियन रोड पर बन रहे आरओबी का निर्माण पाईपाइन शिप्टिंग के कारण रुका हुआ है मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन 30 जनवरी तक पाईपाइन शिप्ट करें और कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें। इसी प्रकार गेट नंबर 27 परेड मंदिर का कार्य भी शीघ्रता से करें। गेट नंबर 28, गेट नंबर 25, गेट नंबर 32 एवं गेट नंबर 16 पर बनने वाले आरओबी की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी आरओबी का कार्य पूर्ण करें एवं गेट नंबर 25 डिम्पल पेट्रोल पंप एवं गेट नंबर 16 में बनने वाले आरओबी में आ रहे अतिक्रमण को तत्काल हटाकर कार्यवाही करें एवं भू-अर्जन का कार्य भी शीघ्रता से करें।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने खुरई में गेट नंबर 6 एवं गेट नंबर 8 पर बन रहे आरओबी के कार्य की समीक्षा की एवं प्रगति की जानकारी ली। इसी प्रकार बीना में बन रहे चार आरओबी गेट नंबर 307बी, गोमतीनंदन स्कूल बीना पर पक्का वाईपास बनाएं, इसी प्रकार गेट नंबर 309सी डबल लॉक रेल्वे गेट बीना, गेट नंबर 310ए एसडीएम कार्यालय बीना एंव गेट नंबर 300 मंडीबामौरा के कार्याेें की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी आरओबी का कार्य समय सीमा में और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। समीक्षा बैठक में ईई ब्रिज श्री नवीन मल्होत्रा ने संपूर्ण आरओबी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।