मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर ढाना घाटमपुर पहुँचे संभागायुक्त डॉ. रावत
ग्रामीणों से हुए रूबरू, सुनी समस्याए दिए त्वरित निराकरण के निर्देश
सागर। शासन की लोक हितकारी योजनाओं का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें अधिकारी, कर्मचारी। उक्त निर्देश संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत सागर जिले के ग्राम ढाना एवं घाटमपुर में आयोजित शिविर में दिए। उन्होंने यहां पर मौजूद ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के वी, एसडीएम जूही गर्ग सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामवासी मौजूद थे।
संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने सभी अधिकारियों से कहा कि शासन की लोक हितकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें जिससे कि शासन की मनसा पूरी हो सके। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी शिविर में अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाएं एवं इसी के साथ वरिष्ठ वृध्दजनों 70 प्लस के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी लगातार करें आवश्यकता पड़ने पर उनके घरों पर जाकर भी आयुष्मान कार्ड बनाएं। उन्होंने अपने समक्ष ही वृद्धजनों की आयुष्मान कार्ड बनवाये।
संभागायुक्त ने यहां पर अधिकारी-कर्मचारियों से अब तक की कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने बी-1 वाचन बटवारा आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सीमांकन, बटवारा, नामांतरण एवं फौती के कोई भी प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए उनका निराकरण तत्काल किया जाए।
संभागायुक्त डॉ रावत ने एसडीएम श्रीमती जूही गर्ग से कहा कि जितने भी पात्र व्यक्ति है उनके आर.बी.सी. 6-4 के प्रकरणों का निराकरण किया जाए। अधिकारियों से कहा कि सभी संबंधित अधिकारी शिविर में मौजूद रहकर प्राप्त आवेदनों एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करेंगे।
संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने विद्यालय परिसर में बन रहा मध्यान भोजन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंन निर्देश दिए कि मध्यान भोजन में रंगीन रोटी वितरित की जावे एवं मुनगा के फूल एवं फली का उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि मध्यान भोजन पूर्ण रूप से पोषण युक्त होना चाहिए। कमिश्नर डॉ. रावत ने विद्यालय क्षतिग्रस्त होने की जानकारी ली एवं कहां की तत्काल जमीन चिह्नित की जावे एवं नया भवन बनाने के लिए पटवारी एवं सचिव को निर्देशित किया कि तत्काल प्रस्ताव तैयार करें एवं वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्तुत करें जिससे कि नया भवन श्री शीघ्रता से तैयार कराया जा सके। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षक श्रीमती सरोज प्रजापति, श्री संतोष लोधी, श्रीमती मालती उपाध्याय, रोजगार सहायक श्री गिरीश पांडे, सरपंच श्रीमती कौशल्या ठाकुर सहित ग्रामवासी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे