Saturday, December 6, 2025

मोतीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा वाहन चोर, चोरी की बाइक बरामद

Published on

spot_img

मोतीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा वाहन चोर, चोरी की बाइक बरामद

सागर। थाना मोतीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिसकी कीमत ₹75,000 आंकी गई है।

घटना का विवरण
थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत को 1 जनवरी 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भगतसिंह वार्ड, भूतेश्वर रेलवे अंडरब्रिज के पास लेकर खड़ा है। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया। आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सत्यम उर्फ दर्शन सोनी (23 वर्ष), निवासी सूबेदार वार्ड, दुबे तालाब के पास, सागर बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यह मोटरसाइकिल 25-26 दिसंबर 2024 की रात ग्राम किल्लाई चौकी सीहोरा थाना राहतगढ़ क्षेत्र से चोरी की थी। चोरी के बाद उसने मोटरसाइकिल को पहचान से बचाने के लिए उसका रंग बदलकर काला कर दिया और नंबर प्लेट भी हटा दी।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी सत्यम के खिलाफ थाना मोतीनगर में मामला पंजीबद्ध कर लिया है। उसके खिलाफ धारा 106, 35(1)(2) बीएनएसएस और 303(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
सत्यम उर्फ दर्शन सोनी का आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं:

1. धारा 379 भादवि (457/2018)

2. धारा 380, 457 भादवि (26/2019)

3. धारा 457, 380 भादवि (27/2019)

4. धारा 457, 380 भादवि (203/2019)

5. धारा 457, 380 भादवि (261/2019)

6. धारा 201, 457, 380, 413 भादवि (1215/2023)

7. धारा 294, 323, 506 भादवि और एससी/एसटी एक्ट (871/2024)

पुलिस टीम का सराहनीय कार्य
इस मामले में थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत और उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों में निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र त्रिवेदी, प्रदीप दुबे, प्रमोद बागरी और आरक्षक प्रेम कुमरे, नेकराम, चंदन बिल्थरे, व बद्री प्रसाद ठाकुर शामिल हैं।

पुलिस की इस सफलता की नागरिकों ने सराहना की है।

 

Latest articles

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...

ससुराल से बहन को लेने जा रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पाँच की चली गयी जान

छतरपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में...

आवास योजना में 20 हजार रुपये जमा कर भाड़े पर मकान चढ़ाने वाले 101 पर कार्यवाही, अन्य को सौपे राइट्स

निगमायुक्त ने 20 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर करने के निर्देश दिए सागर। नगर...

More like this

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...

ससुराल से बहन को लेने जा रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पाँच की चली गयी जान

छतरपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में...