सागर में राठौर बंगले पर शेर की खाल, हिरण के सींगों की जांच दस्तावेज आये सामने

सागर। भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के बंगले पर वन विभाग ने जांच की, टीम को मौजूदा शेर की खाल, हिरन के सींग आदि मिले जो पूरी तरह वैध है सारे दस्तावेज जांच के बाद वन विभाग ने क्लीन चिट दे दी।

वन विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार

दिनांक 13.01.2025 को मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त सागर एवं वनमंडल अधिकारी, दक्षिण सागर के निर्देशन में उपवनमडल अधिकारी, दक्षिण सागर एवं उपवनमंडल अधिकारी, उत्तर सागर, हमराह में परिक्षेत्र उत्तर सागर, परिक्षेत्र दक्षिण सागर, सी.सी.एफ. उडन दस्ता, वन स्टॉफ के साथ राठौर बंगला 01 सदर बाजार सागर की सर्च वारट के माध्यम से जांच दल द्वारा बगलें परिसर अंतर्गत समस्त भवनों में सूक्ष्मता से जांच की गई। जांच दौरान बांघ, तेंदूआ, काले हिरण चौसिंगा, सांभर, चिकांरा के खाल सींग एवं अन्य वन्यजीवों की ट्रॉफी/अवशेष मिलें जिसके सभी वैद्यानिक अभिलेख उनके पास उपलब्ध थें एवं इसके अलावा अन्य कोई वन्य जीव से संबंधित अवैध सामग्री या अवशेष प्राप्त नहीं हुयें। जांच दल द्वारा दोपहर 1 बजें से लेकर शाम 5.30 बजें तक कार्यवाही की गई।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top