सागर में आयकर की छापेमारी में करोड़ो की टैक्स चोरी, 3 मगरमच्छ भी मिले !

सागर में आयकर की छापेमारी में करोड़ो की टैक्स चोरी, 3 मगरमच्छ भी मिले!

भोपाल। सागर जिले के बंडा से बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर और बीड़ी और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी के यह की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने करीब 150 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है।

दोनों के ठिकानों से कैश के अलावा गोल्ड भी बरामद किया गया है। कारोबारी राजेश केशरवानी के यहां से आयकर विभाग ने सात कारें जब्त की हैं जो किसी और के नाम पर हैं। इन कारों का इस्तेमाल केशरवानी परिवार कर रहा था।

आयकर विभाग ने रविवार को सागर में तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई पूरी हो गई है।

जिसमें आयकर ने बड़ी टैक्स चोरी पकड़ी है। साथ ही बेनामी प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं। आयकर विभाग ने इन्हें कब्जे में लेकर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

केशरवानी से 140 करोड़ की टैक्स चोरी के दस्तावेज मिले

राजेश केशरवानी के ठिकानों पर आयकर विभाग को 140 करोड़ रुपए की कर चोरी के दस्तावेज मिल चुके हैं। बाकी दस्तावेजों की पड़ताल अभी की जा रही है, जिसमें कर चोरी का आंकड़ा बढ़ना तय माना जा रहा है।

इस परिवार के पास सात बेनामी इम्पोर्टेड कारें भी मिली हैं। जिसके मालिक केशरवानी परिवार के सदस्य नहीं हैं। विभाग पड़ताल कर रहा है कि ये कारें किसने और क्यों दी हैं? इसके अलावा केशरवानी के यहां से विभाग को 4 किलो 700 ग्राम गोल्ड मिला है। हालांकि उसे सीज नहीं किया गया है। क्योंकि परिवार के सदस्यों के पास इसका पूरा हिसाब है।

पूर्व विधायक राठौर के ठिकाने से मिले करोड़ों रुपए मिले

छापे में पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकानों से करोड़ रुपए कैश मिले हैं। इसके अलावा गोल्ड भी मिला है। इनके दूसरे इन्वेस्टमेंट और अन्य कर चोरी संबंधी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। राठौर का मुख्य बिजनेस बीड़ी कारोबार पाया गया है जबकि केशरवानी का कारोबार बीड़ी के साथ कंस्ट्रक्शन का भी है। भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल हैं हरवंश सिंह राठौर

हरवंश सिंह सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक रहे हैं और वर्तमान में भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल हैं। रविवार सुबह 8 बजे भोपाल से करीब 10 गाड़ियों से आयकर की टीमें सागर पहुंची थीं। हरवंश राठौर के पिता हरनाम सिंह राठौर उमा सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

दूसरी ओर सागर के परकोटा में बीडी व्यापारी और दूसरी ओर सागर के परकोटा में बीड़ी व्यापारी और साहूकार राजेश केशरवानी और एलआईसी एजेंट और प्रॉपर्टी डीलर राकेश छाबड़ा के घर भी आयकर विभाग ने दिन भर कार्यवाही करते हुए कर चोरी पकड़ी है।

सागर में हुई छापेमारी में पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर सिर्फ इसलिए आयकर छापा की जद में आ गए क्योंकि एक फर्म में वे राजेश केशरवानी के साझेदार थे। इस छापेमारी में 140 करोड़ की टैक्स चोरी केशरवानी परिवार के यहां मिल चुकी है और यह आंकड़ा बढ़ना तय माना जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर से नकदी और गोल्ड के अलावा एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। उनके घर के अंदर एक छोटे तालाब में 3 मगरमच्छ पाए गए। मगरमच्छ पालना गैरकानूनी है, और इस मामले में आयकर विभाग ने वन विभाग को सूचना दे दी है हालांकि सागर में वन विभाग ने इस बात की पुष्टि नही की अब तक।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top