होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

मकरोनिया में घर के सामने उत्पात मचाने से रोकने पर, तलवार और डंडों से जानलेवा हमला !!

मकरोनिया में घर के सामने उत्पात मचाने से रोकने पर, तलवार और डंडों से जानलेवा हमला !! सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

मकरोनिया में घर के सामने उत्पात मचाने से रोकने पर, तलवार और डंडों से जानलेवा हमला !!

सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 17 में घर के सामने उत्पात मचा रहे बदमाशों को रोकना एक परिवार को भारी पड़ गया। बदमाश अपने साथियों के साथ आए और परिवार पर हमला कर दिया। उन्होंने लाठी-डंडों और तलवार से दरवाजों में तोड़फोड़ की। वहीं दंपती से मारपीट भी की। मारपीट में पति-पत्नी घायल हो गए। पुलिस ने शिकायत पर पांच आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर किया है।

RNVLive

पुलिस के अनुसार, फरियादी शैलेंद्र अहिरवार ने बताया कि सोमवार रात करीब 10.30 बजे मोहल्ले में दशरथ अहिरवार के घर लगुन का कार्यक्रम चल रहा था। तभी विशाल कबड्डी और संजय अहिरवार मेरे घर के सामने आकर हंगामा करने लगे।

दरवाजे के पास खड़ी पत्नी पिंकी अहिरवार के सिर में डंडा मारा। बीचबचाव करने आए शैलेंद्र के साथ भी मारपीट की। विवाद बढ़ते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीचबचाव कर मामला शांत कराया। मारपीट में पिंकी और शैलेंद्र अहिरवार को चोटें आई हैं।
यह देखकर छोटे भाई रविंद्र ने उन लोगों को मना किया तो वह बहस करने लगे, थोड़ी देर बाद चले गए। इसके बाद वह अपने साथियों के साथ हाथों में लाठी-डंडे और तलवार लेकर आ गए। उन्होंने घर पर हमला कर दिया। दरवाजा लगाया तो डंडे और तलवार मारकर दरवाजा तोड़ दिया।

RNVLive

घटनाक्रम के बाद फरियादी शैलेंद्र ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने संजय अहिरवार, सचिन अहिरवार, विशाल कबड्डी, राज अहिरवार और अभिषेक अहिरवार निवासी पुरानी मकरोनिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

Total Visitors

6186377