सुरखी विधानसभा में क्रिकेट महाकुंभ: युवाओं और खिलाड़ियों में जोश का माहौल

आकाश ने सुरखी विधानसभा के क्रिकेट महाकुंभ को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया है: शैलेंद्र जैन, विधायक

यह आयोजन मेरे सुरखी परिवार की प्रतिभाओं को पहचान दिलाने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए किया जा रहा हैं : आकाश सिंह राजपूत

सुरखी विधानसभा में क्रिकेट महाकुंभ: युवाओं और खिलाड़ियों में जोश का माहौल

सागर।  सुरखी विधानसभा में आयोजित क्रिकेट महाकुंभ ने क्षेत्र के युवाओं और खेल प्रेमियों में नई ऊर्जा का संचार किया है। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ होते ही सुरखी, बिलहरा, राहतगढ़, सिहोरा और जैसीनगर मंडल में क्रिकेट स्पर्धाएं जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के बीच उत्साह देखते ही बनता है।

शुक्रवार को राहतगढ़ में क्रिकेट महाकुंभ के पहले मैच का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक शैलेंद्र जैन शामिल हुए। जिन्होंने पिच पर बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ियों का भी उत्साह वर्धन किया और परिचय लिया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज मेरा सौभाग्य है मैं उसे क्षण का साक्षी बनने जा रहा हूं, जिस आयोजन का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन में दर्ज है। मैं मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की इस प्रेरणा को नमन करता हूं। उनकी प्रेरणा और विचार को आगे बढ़ाने वाले उनके बेटे और भाजपा नेता आकाश सिंह राजपूत युवा शक्ति में नई ऊर्जा का संचार कर रहे हैं। उन्होंने और टीम ने इस क्रिकेट महाकुंभ को अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्षितिज तक पहुंचाया हैं, जो काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि एक महाकुंभ प्रयागराज में चल रहा है जो अध्यात्म से जुड़ा हुआ है और एक महाकुंभ सुरखी विधानसभा में चल रहा है जो खेल से जुड़ा हुआ है। इसलिए सभी खिलाड़ी खेल मैदान में खेल की भावना से खेलें।

इस आयोजन में युवा शक्ति संगठन की अहम भूमिका

इस महाकुंभ के आयोजन में युवा शक्ति संगठन की अहम भूमिका है। संगठन के सदस्य आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि हमारा उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है। यह आयोजन मेरे सुरखी परिवार की प्रतिभाओं को पहचान दिलाने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि क्रिकेट महाकुंभ में अलग-अलग मंडलों से टीमों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है, ताकि हर क्षेत्र की प्रतिभा को प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि क्रिकेट महाकुंभ खेलों को बढ़ावा देने के साथ सामुदायिक भावना को भी मजबूत कर रहा है। सुरखी विधानसभा के विभिन्न मंडलों में हो रहे इस आयोजन से युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिल रहा है। इसके साथ ही, स्थानीय स्तर पर खेल सुविधाओं के विकास और क्षेत्रीय संस्कृति को भी बल मिल रहा है

भाजपा जिला अध्यक्ष और नरयावली विधायक बिलहरा में करेंगे मैच का शुभारंभ

शनिवार को बिलहरा में क्रिकेट महाकुंभ के मैच का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी और नरयावली विधायक प्रदीप लारिया करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय खिलाड़ियों और क्षेत्रीय जनता में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बिलहरा में आयोजित होने वाले मैचों के लिए मैदान को सजाया गया है और दर्शकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सुरखी में 6 टीमों के बीच मैच खेले गए, जिसमें सद्भावना क्रिकेट टीम समनापुर, भगत सिंह क्रिकेट क्लब महुआखेड़ा और बॉयस इलेवन टीम विजेता रहीं।

न्यू स्टार राहतगढ़ टीम ने जीता 87 रन से मैच

राहतगढ़ में आयोजित क्रिकेट महाकुंभ की शुरुआत के साथ ही मैच न्यू स्टार राहतगढ़ और भट्टी क्लब के बीच खेला गया। जिसमें न्यू स्टार राहतगढ़ टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भट्टी क्लब टीम के सामने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 132 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी भट्टी क्लब टीम शुरू से ही मैच पर अपनी पकड़ नहीं जमा पाई। फिर एक के बाद एक लगातार गिरते विकेट से भट्टी क्लब टीम हार की ओर बढ़ती गई और महज 45 रन पर ही ऑल आउट हो गई। प्लेयर ऑफ द मैच माजिद रहे।

कार्यक्रम में भाजपा नेता अरविंद सिंह टिंकू राजा, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष प्रियंका तिवारी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र रघुवंशी, प्रकाश ओसवाल, देवेंद्र रघुवंशी, विकास ओसवाल, याकूब मंसूरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुराग पाठक, आयुष श्रीवास्तव, संदीप शुक्ला, अमित चौधरी, सोनू सोनी, सत्यम अग्रवाल, सचिन घोषी, नारायण सिंह लोधी, मुन्ना कुरैशी, दीपक लोधी, विक्रम राय, विकास जैन, वैभव कपूर समेत बड़ी संख्या में लोगों उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top