जय बापू जय भीम जय संविधान की महू रैली की तैयारी के संदर्भ में कांग्रेस प्रभारी गणो ने तुलसीनगर में बैठक ली

जय बापू जय भीम जय संविधान की महू रैली की तैयारी के संदर्भ में कांग्रेस प्रभारी गणो ने तुलसीनगर में बैठक ली

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संसद में हुए घोर अपमान के विरुद्ध में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में दिनांक 27 जनवरी 2025 से 26 जनवरी 2026 तक 1 वर्षीय पैदल यात्रा रैली की तैयारी के संदर्भ में आज कांग्रेस प्रभारी गण आदरणीय घनश्याम सिंह मनोज कपूर सुनील बोरसे ने जिला ग्रामीण कांग्रेस के महामंत्री हीरालाल चौधरी के निवास पर अनूसूचित जाति सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारीयों की एक बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर‌ पूर्व विधायक घनश्यामसिंह ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान को संशोसन के नाम पर छिन्न भिन्न तारतार कर रही है इससे जो अधिकार बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने संविधान के तहत एससी एसटी और ओबीसी माईनारटी को दिए वो धीरे धीरे छिन जाएगे हमे संविधान को यथावत रखने और अपने अधिकारो बने रहने के लिए माननीय राहुल गांधी जी की अंबेडकर नगर महू में आयोजित रैली में बडचडकर हिस्सा लेना है जिससे कांग्रेस सहित आमजनता के हौसले मजबूत होगे और सरकार पर दबाव बनाकर हम संविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं होने देंगे।
मनोज कपूर ने कहा कि आज कांग्रेस संविधान को बचाने की जो लडाई लड रही है यह आमजनता के अधिकारो और स्वतंत्रता को बचाने के लिए है न कि सत्ता प्राप्त करने के लिए।

इस अवसर सुनील बोरसे ने कहा कि साथियो भाजपा ने सरकारी कंपनियों को बेचकर उनका निजीकरण किया और धर्म का सरकारी करण हो रहा है यह लोकतंत्र के लिए जनता की शक्ति के लिए भयानक संकेत है सभी बुद्धिजीवी कांग्रेस के साथ कांधे से कांधा लगाकर खडे हो नहीं तो आने वाली पीढ़ी जब गुलामी भोगेगी तब वह प्रश्न करेगी कि हमारे बुजुर्ग जागे क्यों नहीं।
इस अवसर मप्र कांग्रेस पिछडा वर्ग विभाग के उपाध्यक्ष रमाकांत यादव पूर्व पार्षद भैयन पटेल गंगाराम अहिरवार ‌प्रवक्ता रवि सोनी मछुआ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीदास रैकवार ,रुपसिंह जाटव,सी पी अहिरवार, टीकाराम दीवान, ,अशोक कुमार कामले, हरीश चौधरी, कुंजीलाल चौधरी, उद्देत बौद्ध, जानकी प्रसाद , मिठ्ठू माते अहिरवार,भगवानदास, शिवलाल, रविप्रकाश मिट्ठू माते आदि सभी उपस्थित थे ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top