सागर में गुंडा टैक्स न देने पर बस ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट

सागर में गुंडा टैक्स न देने पर बस ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट

सागर के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम नरवा के पास यात्री बस रोककर कंडक्टर, ड्राइवर के साथ मारपीट की गई। मारपीट का वीडियो सामने आया है, जो करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ लोग बस के ड्राइवर और कंडक्टर को डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बस स्टाफ की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

मारपीट में घायल बस के कंडक्टर अब्दुल ने बताया कि हिंद ट्रेवल्स की बस में परिचालक का काम करता हूं। सागर से बस में यात्री लेकर टीकमगढ़ होते हुए झांसी जा रहा था। तभी शाहगढ़ के ग्राम नरवा के पास कुछ लोग मिले। उन्होंने बस को रोका और हम लोगों को बाहर खींच लिया। वह लोग पैसों की मांग करने लगे। पैसे नहीं देने पर डंडों से मारपीट की। मारपीट में ड्राइवर और मुझे चोट आई हैं।

घटनाक्रम के दौरान बदमाश जेब में रखे रुपए छीनकर भाग गए। कंडक्टर ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है। शिकायत में बताया कि मारपीट करने वालों में सरमन और उसके साथी थे।

गुंडा टैक्स की करते हैं वसूली

बस स्टाफ ने बताया कि मारपीट करने वाले बदमाश सागर से टीकमगढ़ मार्ग पर यात्रियों बसों से गुंडा टैक्स की वसूली करते हैं। वह रोज पैसा मांगते हैं। नहीं देने पर मारपीट करते हैं। मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top