पार्षद प्रतिनिधि ने पत्रकार को धमकाया, मामला दर्ज कराने पत्रकारों ने थाने में की शिकायत
सागर। सागर में एक दैनिक समाचार के पत्रकार को जनहित से जुड़े मुद्दे पर वार्डवासियो को होने वाली समस्या पर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि का ध्यान केंद्रित कराते हुए फोन पर बात करना पार्षद प्रतिनिधि को इस कदर नागवार गुजरा कि उन्होंने पत्रकार को अपनी दंबगता दिखाई। पहले तो फोन पर डरा धमकाकर अप शब्दों का प्रयोग किया और फिर उसके घर पहुँचकर भी डराया धमकाया और अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने तक की धमकी दे डाली।
जहाँ पूरे मामले मे पीडित पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सागर इकाई के पत्रकारों ने मोतीनगर थाना प्रभारी को एक आवेदन सौंप पीडित पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने वाले भाजपा पार्षद प्रतिनिधि और पार्षद के पति नरेश धानक के खिलाफ करवाई की मांग उठाई है । पीडित पत्रकार राजेश पाराशर की माने तो उन्होंने तो एक समस्या जिससे लोगो को असुविधा हो रही है उस पर नरेश धानक जो की पार्षद प्रतिनिधि है जिनकी पत्नी वर्तमान में भाजपा से पार्षद है उन तक अपनी बात पहुँचाकर उसका समाधान हो, कोशिश की थी। जिस पर वह भड़क गये ओर उलटा सीधा सुना उन्हें गाली गलौच कर अपमानित किया। साथ ही जातिगत भेदभाव के झूठे मामले मे फंसा देने की धमकी भी दी है। जिसकी कॉल रिकार्डिंग भी है। जहां उनके द्वारा धमकी दी गई कि आपके साथ कोई भी अप्रिय घटना की जा सकती है।
बहरहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को नोटिस देकर बयान देने की बात की है टीआई मोतीनगर जसवंत सिंह राजपूत ने बताया है कि शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ है जाँच जारी हैं।